ऐसी बर्फबारी जहां खड़े-खड़े जम गए जानवर, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान!
- बर्फबारी से हुआ लोगों का जीवन अस्त व्यस्त
- बर्फवारी से इंसान ही नही जानवर तक परेशान
- बर्फ से जम गए जानवर
- खड़े खड़े बर्फ में तब्दील हुए जानवर
Updated: 04 Feb 2021, 10:28 PM IST
नई दिल्ली: तेजी से पड़ रही ठंड से लोग इतने परेशान कि घरों से निकलने में ही उनका शरीर जकड़ने लगता है। ऐसे में यदि बर्फवारी हो जाए तो यह ठंड शरीर को और गला देने वाली हो जाती है। बैसे तो विश्व के कोने- कोने में हो रही बर्फवारी के अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां पर तेजी सें हो रही बर्फवारी से इंसान ही नही जानवर तक परेशान हो चुके है इस बर्फवारी ने वहां के लोगों का जीना भी मुश्किल कर दिया है। कड़ाके के ठंड के साथ सर्दी की तेज हवाओं से यहां के जानवर पूरी तरह से जकड़ चुके है इतना ही नही जंगल के जिस कोने में जानवर खड़े थे उसी जगह पर जमे हुए भी देखने को मिले है। पहाड़ी इलाकों (Hills Areas) में हो रही भारी बर्फबारी (Snowfall) से जानवर पूरी तरह से ढ़क गए हैं. ऐसा ही दिल को हिला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें भारी बर्फबारी से जानवर जिस जगह पर खड़े थे वही जमकर रह गए हैं. यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे जानवर खड़े खड़े ही बर्फ में तब्दील हो गए हैं।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी (IFS Officer) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर किया है. इस वीडियों ने हर किसी के दिल को दहलाकर रख दिया है कि प्रकृति भी किस तरह के खेल खेल रही है। 'पर्यावरण में हो रहे बदलाव का असर इस तरह से दिखाई देने लगा है. बता दें कि इस समय कजाकिस्तान का तापमान -51 डिग्री सेंटीग्रेट तक लुड़क गया। जो इंसान से लेकर जानवरों तक के लिए बहुत ही खतरनाक है।'
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi