scriptफेक अलर्ट: सीएम पद की मन्नत मांगने अजमेर शरीफ पहुंचे आदित्य ठाकरे? ये है इस वायरल फोटो की सच्चाई | aditya thackeray shared claming he visited ajmer sharif | Patrika News

फेक अलर्ट: सीएम पद की मन्नत मांगने अजमेर शरीफ पहुंचे आदित्य ठाकरे? ये है इस वायरल फोटो की सच्चाई

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2019 01:02:32 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

वायरल हो रही है फोटो

aditya thackeray

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी उठा पटक जारी है। शिवसेना, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुर्सी की खींचातानी चल ही रही थी कि इस बीच सोशल मीडिया पर शिव सेना विधायक आदित्य ठाकरे की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस तस्वीर को काफी शेयर किया जा रहा है। साथ ही इसके साथ एक बड़ा दावा भी किया जा रहा है।

aditya1.png

किया जा रहा है ये बड़ा दावा

ट्विटर पर यूजर गौरब प्रधान ने आदित्य ठाकरे की एक तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सीएम पद की मन्नत मांगने वो अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। इस फोटो के साथ लिखा गया ‘बाला साहब आज एक बार फिर मह गए। बहुत खूब शिव सेना!’ फोटो में आदित्य नारंगी रंग की पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके चारों ओर पुलिस बल और लोग मौजूद हैं। साथ ही उस फोटो के ऊप भी एक टेक्सट लिखा है कि ‘सीएम बनने की मन्नत मांगने शिवसेना का राहुल गांधी आज अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचा, बाल ठाकरे आज दुबारा मर गए।’

aditya2.png

सच्चाई आ गई सामने

हमने इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की। हमने पाया कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र चुनाव के बाद अजमेर शरीफ नहीं गए, बल्कि वो 4 महीने पहले दहगाह गए थे। यूट्यूब पर हमें 8 जून 2019 का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल फोटो जैसे ही कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्हें इस वीडियो में भी सुरक्षा के बीच दरगाह से निकलते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में जो दावा आदित्य ठाकरे को लेकर किया जा रहा है वो गलत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो