scriptविदेश तक पहुंचा CAA आंदोलन, सिंगापुर की पुलिस हुई एक्टिव | An Indian Man Do Protest Against CAA in Singapore | Patrika News

विदेश तक पहुंचा CAA आंदोलन, सिंगापुर की पुलिस हुई एक्टिव

locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2019 05:23:04 pm

Submitted by:

Soma Roy

CAA protest in Singapore : सिंगापुर के मरीना बे इलाके में कर रहा था विरोध प्रदर्शन

CAA protest in Singapore

CAA protest in Singapore

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे बवाल की आग अब विदेश तक जा पहुंची है। बताया जाता है कि सिंगापुर में एक भारतीय ने CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अब सिंगापुर की पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।
ग्रहण के अंधेरे में चमका पीएम नरेंद्र मोदी का काला चश्मा, यूजर ने लिखा 1.5 लाख है कीमत

चूंकि सिंगापुर में किसी दूसरे देश से जुड़े राजनीतिक मामलों पर विरोध प्रदर्शन करना मना है। ऐसे में भारतीय शख्स के प्रदर्शन ने उसे मुसीबत में डाल दिया हैै। इस मामले में सिंगापुर पुलिस ने बयान दिया है कि मरीना बे इलाके में एक भारतीय नागरिक ने नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध किया था, वो CAA के खिलाफ एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा हुआ था। जिसपर लिखा था कि ‘अपना रोष जताने के लिए’। शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि मरीना बे सिंगापुर का मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है और यहां पुलिस के परमिशन के बगैर कोई काम नहीं कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो