ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज ने एक किडनी के सहारे रचा था इतिहास, बढ़ाया देश का मान
भारतीय खेलों में इतिहास रचने वाली ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज ने अपनी कठिन परिश्रम के दम पर पेरिस में 2003 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर रचा था इतिहास

नई दिल्ली। कहते है जिसके मन में कुछ पाने का जज्बा होता है उसके लिए कठिन रास्ते भी असान हो जाते है। क्योंकि सफलता भी उसी को मिलती है जो इसे पाने की लालसा मजबूत हो। ऐसा ही उदा बनकर सामने आई भारतीय खेलों में इतिहास रचने वाली ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज(Anju Bobby George)। जिसने अपनी कठिन परिश्रम के दम पर पेरिस में 2003 में खेला गया वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था इसके बाद उन्होने साल 2005 में आईएएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल्स की लंबी कूद जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लेकिन ये सभी सफलताए उन्होनें मात्र एक किडनी के सहारे हासिल की।
Anju, it's your hard work, grit and determination to bring laurels for India supported by the dedicated coaches and the whole technical backup team. We are so proud of you being the only Indian so far to win a medal in the World Athletic Championship! https://t.co/8O7EyhF2ZC pic.twitter.com/qhH2PQOmNe
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 7, 2020
इस स्टार एथलीट ने एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें एक किडनी के चलते काफी समस्याएं पैदा हो रही थी दर्द निवारक दवाइयों के खाने से एलर्जी होती थी और ऐसी तमाम बाधाओं के बावजूद वह सफलताएं हासिल कर पाईं।
अंजू ने ट्वीट करते हुए बताया कि, ‘मैं उन भाग्यशाली लोगों में से एक हूं, जो एक गुर्दे के दम पर दुनिया की टॉप लिस्ट पर पहुंची। इस दौड़ की शुरुआत में भले ही मेरे पांव ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन मैने हौसला नही खोया और कठिन रास्ते पर चलते हुए कई सीमाएं तय की। ... तब जाकर मेरे हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी। हम इसे कोच का जादू या उनकी प्रतिभा कह सकते हैं।’
अपने पति रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज से कोचिंग लेने के बाद अंजू का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा। उनकेखेल को देख केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा था कि अंजू ने अपनी कड़ी मेहनत, धैर्य और प्रतिबद्धता से देश का मान बढ़ाया। वह अपने शानदार करियर के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली देश की सबसे प्रेरणादायी ट्रैक एवं फील्ड स्टार हैं।
बता दें कि अंजू ओलंपिक खेल 2004 में छठे स्थान पर रही थीं। उन्होंने तब 6.83 मीटर कूद लगाई थी। अमेरिका की मरियन जोन्स को डोपिंग आरोपों के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अंजू को 2007 में 5वां स्थान दिया गया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi