scriptटीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल, अनुपम खेर ने कही ये बड़ी बात | Ind vs NZ Semi Final: Anupam Kher Wishes Team India | Patrika News

टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल, अनुपम खेर ने कही ये बड़ी बात

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2019 01:10:15 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

World Cup 2019: दोनों टीमों की नजरें हैं जीत पर
इससे पहले अंडर19 के वर्ल्ड कप में भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें

icc cricket world cup 2019

टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल, अनुपम खेर ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup 2019 ) में अब तक लीग मैच खेले गए। लेकिन आज मैनटेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड ( newzeland ) की टीम के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ऐसे में सबकी नजरें इस मैच पर लगी हुई है। पूरा देश भारतीय टीम की जीत की दुआ कर रहा है। गली को कोने से लेकर बॉलीवुड ( Bollywood ) तक हर कोई भारत की जीत की दुआ कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि क्यों आज भारत ये मैच जीत जाएगा।

 

https://twitter.com/hashtag/KuchBhiHoSaktaHai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

क्या कहा खेर ने

देखा गया है कि बॉलीवुड के कई सितारें भी क्रिकेट समेत कई खेलों में खासी दिलचस्पी रखते हैं। इन्हीं में से एक हैं अनुपम खेर ( Anupam Kher )। उन्होंने आंकड़ों के साथ ट्विटर ( Twitter ) ट्वीट करते हुए टीम इंडिया को चियर किया। उनके ट्वीट के आधार पर माना जा सकता है कि टीम इंडिया ( Team India ) सेमीफाइल में जीत जाएगी। अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन है। इस तस्वीर में लिखा है कि ‘India-NZ U-19 WC Semi AS Well’ यानि कि इतिहास खुद दोहरा रहा है। साथ ही उन्होंने अपन ट्वीट में लिखा ‘इस तस्वीर को देखकर लगता है कि कुछ बी हो सकता है। पर कल क्या होगा ये भी हम सबको पता है। जोर से बोलो जय माता दी।’

icc cricket world cup 2019

क्या हुआ था उस दिन

अनुपम खेर के ट्वीट के मुताबिक, आज से 11 साल पहले 2008 में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी। उस वक्त वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी। खास बात ये थी कि उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) थे और कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन थे। वहीं उस वक्त भारत ने इस मैच को जीता था। ऐसे में अब भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो