scriptचेचक का कृत्रिम टीका विकसित | Artificial vaccine developed for smallpox | Patrika News

चेचक का कृत्रिम टीका विकसित

Published: Jan 21, 2018 11:13:25 pm

शोध से पता चलता है कि कृत्रिम हॉर्सपाक्स विषाणु चूहे के पॉक्स विषाणु संक्रमण में टीके के तौर पर सुरक्षा दे सकता है।

Smallpox Vaccine

शोधकर्ताओं ने एक नए कृत्रिम विषाणु का विकास किया है, जो मानव में होने वाले चेचक के खिलाफ ज्यादा प्रभावी टीका बनाने में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। अल्बर्टा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक संक्रामक हार्सपॉक्स विषाणु का विकास किया है, जिसे उन्होंने पूरी तरह से रासायनिक पद्धति से डीएनए के टुकड़ों व एक प्रकाशित जीनोम अनुक्रम के इस्तेमाल से कृत्रिम रूप से बनाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो