100 मीटर की रेस में स्थापित किया रिकार्ड
दरअसल, वडोदरा में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित किया गया था। 15 जून को 100 मीटर और रविवार को 200 मीटर की रेस में में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 100 मीटर की रेस को केवल 45.40 सेकंड में पूरा कर उन्होंने नैशनल रिकार्ड स्थापित किया है।
इससे पहले ये रिकार्ड म आन कौर के नाम पर था जिन्होंने ये रेस 74 सेकंड में पूरा किया था। इस रेस से जुड़ी वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पूरे जोश के साथ रमाबाई दौड़ रही हैं और फिनिश लाइन के पास आते-आते वो धीमी होती हैं और आसानी से फिनिश लाइन क्रॉस कर जाती हैं। इसके बाद वीडियो में तालियों की गूंज सुनाई देती है।
दरअसल, वडोदरा में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित किया गया था। 15 जून को 100 मीटर और रविवार को 200 मीटर की रेस में में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 100 मीटर की रेस को केवल 45.40 सेकंड में पूरा कर उन्होंने नैशनल रिकार्ड स्थापित किया है।
इससे पहले ये रिकार्ड म आन कौर के नाम पर था जिन्होंने ये रेस 74 सेकंड में पूरा किया था। इस रेस से जुड़ी वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पूरे जोश के साथ रमाबाई दौड़ रही हैं और फिनिश लाइन के पास आते-आते वो धीमी होती हैं और आसानी से फिनिश लाइन क्रॉस कर जाती हैं। इसके बाद वीडियो में तालियों की गूंज सुनाई देती है।
यह भी पढ़ें
योग दिवस पर बोले केंद्रीय मंत्री,योग भारत की विद्या,विदेशों ने अपनाया
रोज खाती हैं 250 ग्राम घीइस जीत पर जब उनसे सवाल किया गया कि आखिरी उन्होंने युवा अवस्था में क्यों प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया तो वो हँसकर कहती हैं कि "मैं तो तैयार थी लेकिन मेरे को कोई मौका ही नहीं दिया।"
जब रमाबाई से उनकी सेहत का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं शुद्ध 'शाकाहारी' हूँ। मैं चूरमा दही और दूध खाती हूँ।" उन्होंने ये भी बताया कि वो प्रतिदिन 250 ग्राम घी और 500 ग्राम दही खाती हैं और 500 मिलीलीटर शुद्ध दूध पीती हैं।वो बाजरे की रोटी खाती हैं लेकिन चावल कम ही खाती हैं।
वडोदरा में प्रतिस्पर्धा जीतने वाली रामबाई की पोती शर्मिला सांगवान भी उस समय उनके साथ थीं। उन्होंने कहा कि उनकी दादी की सफलता और ताकत का राज उनके खान-पान और गाँव का शुद्ध वातावरण है।