scriptइमाम ने Oxford corona vaccine को बताया हराम, मुस्लिमों से की ना लगाने की अपील ! | Australian imam urges Muslims not to get COVID-19 vaccine | Patrika News

इमाम ने Oxford corona vaccine को बताया हराम, मुस्लिमों से की ना लगाने की अपील !

Published: Aug 30, 2020 08:35:02 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सुफयान खलीफा (Sufyan Khalifa of Australia) नाम के इमाम ने वीडियो पोस्ट करके मुसलमानों से अपील की है कि वे कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का इस्तेमाल ना करें।
 

Australian imam urges Muslims not to get COVID-19 vaccine

Australian imam urges Muslims not to get COVID-19 vaccine

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus ) ने कोहराम मचा रखा है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 2.5 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो चुके है। वहीं 8.4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हर तरफ लोग इस वायरस (Virus) को लेकर डरे हुए हैं। लेकिन एक विवादित इमाम ने कहा है कि मुस्लिम कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) न लगवाएं क्योंकि यह ***** है।

Vaccine के बाद रूस ने बनाया हवा में Corona की पहचान करने वाला डिवाइस, जानें कैसे करता है काम?

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सुफयान खलीफा (Sufyan Khalifa of Australia) नाम के इमाम ने वीडियो पोस्ट करके मुसलमानों से अपील की है कि वे कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का इस्तेमाल ना करें।

वीडियो मे सुफयान खलीफा ((Sufyan Khalifa ) ने अपने फॉलोअर्स से वैक्सीन न लगाने की अपील की है साथ ही अन्य मुस्लिम संगठन (Muslim organization) पर भी सवाल उठाए हैं जो वैक्सीन का समर्थन कर रहे हैं।

बाजार में आया Corona को खत्म करने वाला ID कार्ड , जानें कैसे करता है काम?

इमाम ने वीडियो में आगे कहा कि Catholic Christian वैक्सीन के खिलाफ खड़े हुए हैं क्योंकि यह ***** है, गैरकानूनी है। सुफयान से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक ईसाई धर्म गुरु ने भी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन (Oxford’s Corona Vaccine) का विरोध किया था क्योंकि ये अबॉर्टेड बेबी के सेल से तैयार की गई है।

कौन है विदा और सोफी, जिनके वीरता की कहानी PM Modi ने ‘Mann Ki Baat’ में सुनाई ?

बता दें कुछ दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया की सरकार (Government of Australia) ने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन (Oxford vaccine) की सप्लाई के लिए समझौता किया है। जिसके बाद से कई लोग इस वैक्सीन को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो