scriptमहिला दिवस- भाई की वर्दी और सेना के अनुशासन ने उड़ने का सपना दिखाया | Avani Chaturvedi- First women fighter pilot | Patrika News

महिला दिवस- भाई की वर्दी और सेना के अनुशासन ने उड़ने का सपना दिखाया

locationजयपुरPublished: Mar 08, 2018 06:32:24 pm

फाइटर प्लेन उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट बनीं अवनी चतुर्वेदी, घर की ‘बुलबुल’ ने देश की उम्मीदों के लिए भरी उड़ान…

avani-chaturvedi-first-women-fighter-pilot

इसमें रीवा की अवनि चतुर्वेदी, बिहार के बेगूसराय की भावना कांत एवं गुजरात के वड़ोदरा की मोहना सिंह शामिल थीं। उसी साल 18 जून को तीनों को वायुसेना में कमीशन किया गया था। बीते 19 फरवरी को अवनी ने जाम नगर में लड़ाकू विमान मिग- 21 को आधा घंटे तक सफलता पूर्वक उड़ाकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला पायलट बनी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो