हॉट ऑन वेब

China का वो खुफिया शहर, जिसे लाखों लोगों ने हाथों से खोदकर बनाया, Atom Bomb से भी नहीं कोई खतरा !

चीन (China) को पता है कि कभी भी किसी देश के साथ उसकी जंग शुरू हो सकती है। इसके चलते यहां के कई राज्यों में जमीन के नीचे पूरा का पूरा शहर बसा हुआ है। इनमें से दिक्सिया चेंग (Dìxià Chéng) शहर सबसे खास हैं। बीजिंग(Beijing )के ठीक नीचे सुरंगों में बने इस शहर में लाखों की आबादी रहती है
 

Jul 03, 2020 / 03:18 pm

Vivhav Shukla

Beijing has a 20,000-acre secret underground city, Dìxià Chéng

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकप पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका चीन अब अपने व्यापार और अपनी सीमाओं का विस्तार करने की चाह में खबरों में बना हुआ है। चीन (China) की हरकतों से पूरी दुनिया अब तंग आ चुकी है। चीन (China) के अत्याचार को देखते हुए अब 27 देशों ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) में जाने का फैसला किया। UNSC में अमेरिका, ब्रिटेन की अपील पर इस मुद्दे पर अनौपचारिक चर्चा की भी गई है. इसके अलावा अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर चीन पहले से ही है।
Beijing में है खुफिया शहर

चीन (China) को पता है कि कभी भी किसी देश के साथ उसकी जंग शुरू हो सकती है। इसके चलते यहां के कई राज्यों में जमीन के नीचे पूरा का पूरा शहर बसा हुआ है। इनमें से दिक्सिया चेंग (Dìxià Chéng) शहर सबसे खास हैं। बीजिंग(Beijing )के ठीक नीचे सुरंगों में बने इस शहर में लाखों की आबादी अमानवीय हालातों में रहती है लेकिन चीन कभी भी इनकी तस्वीरें दुनिया के सामने नहीं आने देता है।
जमीन के नीचे बसे दिक्सिया चेंग (Dìxià Chéng) शहर में कितने घर हैं या कितनी सुरंगें बनी हुई हैं। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये शहर 20 हजार एकड़ में फैला हुआ। इतना ही नहीं बीजिंग की सारी सरकारी और जरूरी इमारतों इस सुरंग से जुड़ी हुई है। यानी अगर कभी बीजिंग पर हमला हो तो वहां के लोग इस सुरंग में चले आए।
साल मं 1969 में बनना शुरू हुआ था ये शहर

एक रिपोर्ट के मुताबिक सालों पहले इस शहर से से बाहर निकलते के लिए 900 से ज्यादा प्रवेश और एग्जिट द्वार थे। बताया जाता है कि साल 1969 में ये खुफिया शहर बनना शुरू हुआ था और इसे बनने में करीब 10 साल लगे थे। इस शहर का नाम रखने की भी दिलचस्प वजह है। दरअसल, दिक्सिया चेंग (Dìxià Chéng) का चीनी अर्थ है कालकोठरी या अंधेरा तहखाना. इसे अंडरग्राउंड ग्रेट वॉल भी कहते हैं।
बताया जाता है कि चीन के कम्युनिस्ट नेता माओत्से तुंग ने ये शहर तब बनवाया था जब चीन और रूस के बीच संबंध खासे खराब थे। इसलिए चीन को हमेशा डर बना रहता था कि कहीं रूस उसपर परमाणु हमला ना कर दे।
 
 
हाथों से ही जमीन खोदी

ऐसे में माओत्से तुंग (माओ जेडोंग) ने अपने नागरिकों से जमीन खोदने की अपील की। उन्होंने अपने लोगों से कहा ‘Shenwadong, chengjiliang, buchengba’ यानी गहरी सुरंगें खोदो, खाना जमा करो और लड़ाई के लिए तैयार हो जाओ।
चीन की जनता माओ को मानती थी। उनकी एक अपील पर 3 लाख से ज्यादा लोग हाथों से ही जमीन खोदने में जुट गए। बीजिंग के ठीक नीचे इस शहर को बनाने में मिलिट्री के इंजीनियरों का भी अहम योगदान है। इस शहर को ऐसे बनाया गया है कि अगर कोई देश बीजिंग पर परमाणु बम गिराता है तो यहां लोग बच सके। लेकिन रूस के लड़ाई खत्म होने के बाद इस शहर के नीचे रहने की जरूरत नहीं आई। इसके बाद ये विरान पड़ा रहा सालों बाद चीन की गरीब आबादी यहां आकर अपना गुजर-बसर करने लगी।

Home / Hot On Web / China का वो खुफिया शहर, जिसे लाखों लोगों ने हाथों से खोदकर बनाया, Atom Bomb से भी नहीं कोई खतरा !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.