इस लड़के के बेली डांस ने Nora Fatehi को किया चेलैंज, कमर को झटके देख आप भी रह जाएंगे हैरान
- लड़की नहीं बल्कि एक युवक बेली डांस करता है.
- मानव ने समाज के तानों को नजरअंदाज कर बेली डांस को ही अपना जुनून बनाया

नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बेली डांस से जानी जाती है उन्होंने अपने डांस से धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन इन दिनों उन्हे मात देने के लिए बिहार के मेल "बेली डांसर" मानव झा कटिहार सोशल मीडिया पर धूम मचाते नजर आ रहे है। एक छोटे से गांव में इस लड़के नें अपनी बेली डांस की कला से धूम मच रखी है और इनके बेली डांस को देख हर कोई इनका कायल हो चुका है।
इस लड़के के बेली डांस ने पूरे गांव में धूम मचा दी है। भले ही यह लड़का लड़कियों की भेषभूषा में डांस करता हो, लेकिन अपनी इस कला शैली से उसने बिना किसी डांस ट्रेनिंग लिए कई पुरस्कारों को जीता है।
लेकिन दुख की बात यह है कि इस लड़के की कला गांव के चौपाटियों में तालियों की गूंज पर अपनी कला से ग्रामीणों का मन मोह रहे मानव के कई बड़े सपने हैं। हालांकि युवा पीढ़ी को बेली डांस की तरफ आकर्षित करने के लिए मानव को सरकार की मदद की दरकार है। ग्रामीण महिलाएं और मानव के परिजन उसके बेली डांस को देखकर गदगद हो जाते हैं और उसे इस क्षेत्र में बुलंदियों को छू लेने का आशीर्वाद देते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi