scriptCorona संकट के बीच इन 3 अरबपतियों की हुई चांदी, 115 अरब डॉलर से अधिक की हुई कमाई! | Bezos, Zuckerberg and Musk have made $115 billion this year | Patrika News

Corona संकट के बीच इन 3 अरबपतियों की हुई चांदी, 115 अरब डॉलर से अधिक की हुई कमाई!

Published: Jul 29, 2020 08:58:21 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) , फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) ने कोरोना काल में लगभग 115 अरब डॉलर की कमाई की है।
 

Bezos, Zuckerberg and Musk have made $115 billion this year

Bezos, Zuckerberg and Musk have made $115 billion this year

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण (Corona) तेजी से फैल रही है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक 1 करोड़ 67 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 7 लाख के करीब लोगों की जान जा चुकी है। वायसर संक्रमण के साथ-साथ विश्वभर मं मंदी भी तेजी से बढ़ रही है। रोजाना हजारों लोगों की नौकरी (jobless due to corona) जा रही है ऐसे में कई लोग मानसिक रोग के शिकार (Victims of mental illness) भी रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे अरबपति भी हैं, जो कोरोना काल में और अमीर हुए हैं।

90 साल की उम्र में शुरू किया Startup, देखते ही देखते बन गईं एक बड़ा Brand !

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) , फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) ने कोरोना काल में लगभग 115 अरब डॉलर की कमाई की है।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक साल 2020 में जेफ बेजोस को 63.6 अरब डॉलर कमाए हैं। ये कमाई कोरोना (Corona) की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग में इजाफे के चलते हुई है।

जानें, कौन है ‘Hailey sir’, जिन्होंने Rafale को भारत लाने में निभाई अहम भूमिका?

दूसरे नंबर पर हैं टेस्ला के फाउंड एलन मस्क (Elon Musk ) । इस कोरोना काल में मस्क ने तकरीबन 42.1 अरब डॉलर कमाए हैं । इसके साथ ही मस्क को टेस्ला के शेयरों में तेजी का फायदा मिला है। इतना ही नहीं टोयोटा को पछाड़ टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी बन गई है।

तीसरे नंबर पर हैं फेसबुक के फाउंड मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) । इस साल जुकरबर्ग की दौलत 9.1 अरब डॉलर बढ़ी है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) की संपत्ति में 4.08 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

Space में ऐसे होता है सूर्योदय, NASA के अंतरिक्ष यात्री ने भेजी शानदार तस्वीर

बता दें साल के शुरूआत में ही कोरोना (Corona) ने दुनिया में दस्तक दे दी थी। तब से लेकर अबतक कई सेक्टर बुरे हालात में हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की बात करें तो अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाई है। हालांकि कई वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल (corona vaccine in human trial) चल रहा है।

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो