हॉट ऑन वेब

Ayodhya Ram Mandir: बनने के बाद इतना भव्य होगा श्री राम मंदिर, Bhumi Pujan से पहले देखें तस्वीरें

11 Photos
Published: August 04, 2020 04:13:02 pm
1/11

Ayodhya Ram Mandir: श्री राम मंदिर भूमि पूजन ( Ram Mandir Ayodhya ) को लेकर लगभग सारी तैयारियां अपने अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। पूरा अयोध्या इस वक्त राममय हो चुका है। लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद आखिरकार वो लम्हा आ रहा है जिसका देशवासी गवाह बनना चाहते थे। वहीं भूमि पूजन के पहले सरकार ने राम मंदिर की प्रस्तावित तस्वीरें जारी की हैं।

 
2/11

5 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखेंगे तब उसके साथ ही रामजन्मभूमि के सैकड़ों साल के अंधेरे इतिहास का पटाक्षेप हो जाएगा।

3/11

मंदिर का यह डिजाइन वास्तुकार निखिल सोमपुरा (Nikhil Sompura) ने तैयार किया है। रामलला के मंदिर के लिए इससे पहले वीएचपी का पुराना मॉडल हमारे सामने था।

 
4/11

निखिल सोमपुरा(Nikhil Sompura) के अनुसार मंदिर को बनकर तैयार होने में तीन से साढ़े तीन साल का समय लगेगा। मंदिर तीन मंजिला होगा और यह वास्तुशास्त्र के हिसाब से बनाया जाएगा।

5/11

मंदिर (ayodhya ram mandir photo) के शिखर की ऊंचाई बढ़ाकर 161 फुट की गई है। इसके साथ ही गुंबदों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच की गई है।

6/11

मंदिर (ram mandir ) के पुराने मॉडल के हिसाब से मंदिर की लंबाई 268 फीट 5 इंच थी। इसे बढ़ाकर 280-300 फीट किया जा सकता है।

7/11

राम मंदिर (ayodhya ram mandir) की ऊंचाई में वृद्धि की जा रही है। इसी वजह से एक और मंजिल बढ़ाना पड़ा है।

8/11

इसके अलावा रामलला के गर्भगृह के उपरी हिस्से को ही शिखर बनाए जाएगा।

 
9/11

नए मॉडल में मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के लिए इसे 5 कर दिया गया है। इससे पहले मंदिर मॉडल में सिर्फ दो ही गुंबद थे।

10/11

मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए इसका जमीनी क्षेत्रफल भी बढ़ाया गया है।

11/11

खबरों के मुताबिक राम मंदिर में कुल 318 स्तंभ होंगे। मंदिर के प्रत्येक तल पर 106 स्तंभ बनाए जाएंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.