जान जोखिम में डालकर किया खतरनाक स्टंट, कमजोर दिलवाले ना देखें वीडियो
युवक ने साइकिन को समंदर के किनारे लगी रेलिंग पर साइकिल चलाकर हर किसी को हैरान कर दिया।
वह अपनी साइकिल को हवा में उछालकर मोड़ लेता है और वापस जाने लगता है।

नई दिल्ली। कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है। इसको हर कोई नहीं पाल सकता और जो इसको पाल लेता है उससे फिर छूटता नहीं है। जब यही शौक दीवानगी की हद को पार कर जाए तो इंसान इसी शौक से जाना जाने लगता है। इसी शौक के कारण कई बार लोग बाकि सब से अलग दिखने लगते है, कई बार इसी से वो पोपुलर भी हो जाते है। हाल ही में एक खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक समंदर के किनारे लगी रेलिंग पर साइकिल चलाकर सभी को हैरान कर दिया।
रेलिंग पर चलाई साइकिल
इस युवक ने साइकिन को समंदर के किनारे लगी रेलिंग पर साइकिल चलाकर हर किसी को हैरान कर दिया। साइकिल का बैलेंस ऐसा कि आप सोच भी नहीं सकते हैं कि इतना अच्छा बैलेंस कोई कैसे बना सकता है। समंदर के किनारे लोग घूम रहे है। तभी युवक अचानक से साइकिल को उछालता है और समंदर किनारे लगी रेलिंग पर चढ़ जाता है। उसके बाद वह मस्ती से रेलिंग पर साइकिल चलाने लगता है।
यह भी पढ़े :— मासूम 4 दिन से कर रहा था उल्टियां, पेट से निकली ऐसी चीजे देखकर हर कोई हैरान
हवा में उछालकर मोड़ लिया
वीडियो में आपको समुद्र किनारे एक दीवार लगी हुई है इसके साथ ही कहीं कहीं लोहे की रेलिंग भी है। युवक दीवार पर तेजी से साइकिल चलाता है और जैसे ही रेलिंग आती है धीमे से साइकिल निकाल लेता है। जैसे ही वह आता बढ़ जाता है और उसके बाद वह पीछे आता है जिसके लिए वह अपनी साइकिल को हवा में उछालकर मोड़ लेता है और वापस जाने लगता है।
है।
Risky or entertaining ? pic.twitter.com/GRxBabAa4X
— Digvijay Singh Khati (@DigvijayKhati) September 7, 2020
खूब देखा जा रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के पूर्व अधिकारी दिग्विजय सिंह खत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को उन्होंने इसी साल सितंबर में शेयर किया था। इस वीडियो को अब तक 357 व्यूज और 29 लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो को देखकर किसी भी प्रकार को स्टंट नहीं करना चाहिए। ऐसा करना किसी के लिए जानलेवा हो सकता
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi