scriptक्या बिना आरोप सिद्ध हुए पुलिस जब्त कर सकती है आपका फोन? जानें पूरा कानून | Can the police seize your phone even if you are not an accused | Patrika News
हॉट ऑन वेब

क्या बिना आरोप सिद्ध हुए पुलिस जब्त कर सकती है आपका फोन? जानें पूरा कानून

CRPC के सेक्शन 102 के तहत पुलिस को अधिकार है कि वह शक होने पर आपका मोबाइल, लैपटॉप या कोई भी चीज़ ज़ब्त कर सकती है
 

Sep 30, 2020 / 10:08 am

Vivhav Shukla

can_the_police_seize_your_phone_even_if_you_are_not_an_accused_in_the_case.jpg

Can the police seize your phone even if you are not an accused in the case

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (SSR Case) के मौत के मामले में चल रही ड्रग्स कनेक्शन की जांच में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और जाया शाह को आरोपी बनाया है। इसके साथ ही दोनों के फोन भी जब्त कर लिए है। इसके अलावा NCB ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का भी फोन जब्त किया है हालांकि इस मामले में अभी तक इनमें से किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है। ऐसे में एक बात जो सबके मन में खटक रही है कि क्या अरोपी ना होने पर भी पुलिस फोन को जब्त कर सकती है?

मंगल ग्रह पर मिला पानी, वहां की जमीन में दफन हैं तीन झीलें

इस सवाल का जवाब हां है। दरअसल, कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर कानून सेक्शन 102 के तहत पुलिस को यह अधिकार होता है कि वह जांच में सुराग मिलने की उम्मीद के चलते सामग्री ज़ब्त कर सकती है। इस कानून के मुताबिक पुलिस वो हर समान जब्त कर सकती है जिसका संबंध किसी घटित अपराध से हो सकता है।

इसके बाद पुलिस को ज़ब्त की गई सामग्री की रिपोर्ट संबंधित मजिस्ट्रेट को देना होता है। हालांकि एनसीबी, पुलिस से अलग है लेकिन ये काम पुलिस की तरह ही करती है। एनडीपीएस एक्ट के तहत एनसीबी को भी यह अधिकार मिला हुआ है।

CRPC की धारा 102 पुलिस में साफ है कि व्यक्ति आरोपी है या मामले में सिर्फ एक गवाह है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर पुलिस को शख्श पर शक है और उन्हें लगता है कि इसके मोबाइल / लैपटॉप / निजी डायरी या ऐसी चीजें जिससे सुराग मिल सकता है उसे ज़ब्त किया जा सकता है।

Covid-19:कोरोना वैक्सीन के लिए मार दी जाएंगी पांच लाख शार्क

बता दें ऐसा नहीं की पुलिस ने आपका फोन ज़ब्त किया और उसका डेटा लीक कर दिया। कानून हर व्यक्ति को निजता का अधिकार देता देता है। अगर पुलिस आपका फोन ज़ब्त करती है तो वे काम की जानकारी के बाद उसे वापस भी कर देती है। इसके साथ ही फोन के डेटा लीक न होने देना भी उसकी ज़िम्मेदारी होती है।

कोरोना वायरस के बाद चीन में फैली एक और महामारी, ज्यादा संक्रमण से मच सकती है तबाही !

लेकिन इसके बाद भी आपको लगता है कि आपके फोन का डेटा पब्लिक डोमेन में आया है तो आप पुलिस पर भी केस कर सकते हैं । आप सीधे कोर्ट जा सकते हैं।

 

Home / Hot On Web / क्या बिना आरोप सिद्ध हुए पुलिस जब्त कर सकती है आपका फोन? जानें पूरा कानून

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो