scriptदेश की लैब में पैदा किया जा रहा कोरोना वायरस, जानें क्या है वजह | CCMB grows coronavirus in lab to study genome structure | Patrika News
हॉट ऑन वेब

देश की लैब में पैदा किया जा रहा कोरोना वायरस, जानें क्या है वजह

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in india) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजे आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 33,610 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Apr 30, 2020 / 11:30 pm

Vivhav Shukla

centre_for_cellular_and_molecular_biology.jpg
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के मामले अब 11 दिन में दोगुना हो रहे हैं लेकिन अभी तक इस वायरस का कोई असरदार इलाज नहीं मिला है।
दुनिया भर में वैज्ञानिक इस वायरस की दवा खोजने में लगे हुए हैं। रोजाना कोरोना पर कई नए शोध हो रहे हैं। इन सब के बीच हैरदारबाद (hyderabad) से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है।
तस्वीरों में देखें कैसे लिया जा रहा है शेरों से ‘कोरोना वायरस’ का सैम्पल

दरअसल, हैदराबाद में सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलीक्यूलर बायोलॉजी ( Centre for Cellular and Molecular Biology) इस वायरस को लैब में उत्पन्न कर रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना को लैब में पैदा करने से हमें इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सकेगी। वैज्ञानिक इसकी मदद से कोरोना वायरस के जीनोम की बनावट और इसकी प्रकृति का भी पता लगा सकेंगें।
CCMB लैब के निदेशक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने बताया कि, उनकी टीम ने कोरोना को बड़ी संख्या में उत्पन्न करना शुरू कर दिया है जिससे कि कोशिकाओं में इसकी वृद्धि का अध्ययन किया जा सके और साथ ही सीरम टेस्टिंग में इसका इस्तेमाल कर सकें।
इरफान के बाद ऋषि कपूर का देहांत, लोगों ने कहा- 2020 से नफरत हो गई है’

बता दें सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलीक्यूलर बायोलॉजी यानी CCMB देश की अहम रिसर्च लैब्स में से एक है। इस लैब को पांच दशक पहले हैदराबाद में स्थापित किया गया था।
 

Home / Hot On Web / देश की लैब में पैदा किया जा रहा कोरोना वायरस, जानें क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो