scriptनागरिकता बिल के खिलाफ असम में मचा हंगामा, छात्र संगठनों ने बुलाया बंद.. देखें तस्वीरें | Citizenship Amendment Bill assam students organization 12 hour bandh | Patrika News

नागरिकता बिल के खिलाफ असम में मचा हंगामा, छात्र संगठनों ने बुलाया बंद.. देखें तस्वीरें

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2019 11:55:15 am

Submitted by:

Neha Gupta

असम में नागरिकता बिल के खिलाफ विरोध जारी
त्रिपुरा में भी बिल के खिलाफ किया गया प्रदर्शन
बिल के खिलाफ छात्र संगठनों ने बुलाया 12 घंटे का बंद

protest-in-assam-against-citizenship-amendment-bill.jpg

नई दिल्ली | लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिला (Citizenship Amendment Bill) के पास होने के बाद असम में जमकर इसका विरोध लगातार जारी है। सोमवार को ज़ोरदार हंगामे के बाद मंगलवार यानी आज असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) और नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ( NESO) ने 12 घंटे का बंद बुला लिया है। कई संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने पर NESO का दबदबा बना हुआ है। इसी कारण से गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और कॉटन यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द कर दी गई है। आसू और बाकी संगठन विधेयक का जमकर विरोध कर रहे हैं।

screenshot_from_2019-12-10_11-09-54.jpeg

असम के अलावा त्रिपुरा में भी जमकर हंगामा किया जा रहा है। अगरतला में लोग इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

screenshot_from_2019-12-10_11-09-47.jpeg

उत्तर पूर्व के मूल निवासियों का कहना है कि बाहर से आकर नागरिकता लेने वाले लोगों से उनकी पहचान और आजीविका को खतरा है.

assam.jpeg
त्रिपुरा में सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। बंद समर्थक कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा और देश के बाकी हिस्सों के बीच चलने वाले वाहनों और ट्रेनों को आगे जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
screenshot_from_2019-12-10_11-09-38.jpeg

बंद के चलते त्रिपुरा यूनिवर्सिटी (केंद्रीय विश्वविद्यालय) और महाराजा बीर बिक्रम विश्वविद्यालय दोनों ही विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

screenshot_from_2019-12-10_11-10-32.jpeg

नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा में पास होने के बाद असम के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इन प्रदर्शनों की वजह से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

protest-in-assam-against-citizenship-amendment-bill.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो