script

चीफ जस्टिस को हटाने की कवायद, जानें क्या होता है महाभियोग

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2018 11:41:41 am

Submitted by:

Vineeta Vashisth

चीफ जस्टिस या सुप्रीम कोर्ट के किसी भी जज को हटाने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रपति को होता है, जो संसद से अनुरोध मिलने के बाद ही ऐसा कर सकता है।

impeachment

कांग्रेस विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर CJI दीपक मिश्रा के ऊपर महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों से सहयोग के लिए बात-चीत शुरू कर दी है।लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या आज की तारीख में विपक्ष इतना ताकतवर है कि वो महाभियोग प्रस्ताव लाना सफल होगा।
दरअसल CJI को हटाने के लिए महाभियोग ही अकेला माध्यम है, लेकिन महाभियोग लाना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसे पास कराने के लिए संसद के दोनों सदनों के दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी। क्या होता है महाभियोग और कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो