script9 दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोनावायरस, पब्लिक प्लेस पर जाते समय ध्यान रखें ये बातें | Coronavirus can survive 9 days,It is 4 times more Powerful than Others | Patrika News

9 दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोनावायरस, पब्लिक प्लेस पर जाते समय ध्यान रखें ये बातें

locationनई दिल्लीPublished: Feb 12, 2020 01:19:11 pm

Submitted by:

Soma Roy

Coronavirus : जर्मनी की रूह्र विश्वविद्यालय की ओर से कोरोनावायरस पर की गई रिसर्च
दूसरे वायरल के मुकाबले 4 गुणा ज्यादा प्रभावशाली है कोरोनावायरस

corona.jpg

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के आतंक से अभी तक करीब 40 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो गए हैं। ये वायरस इतना ज्यादा खतरनाक है कि ये करीब 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है। जबकि सामान्य फ्लू (normal flu) महज 2 दिन तक ही जिंदा रहते हैं। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर जाने पर हैंडल या दरवाजे पर हाथ रखने से पहले सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
कोरोनावायरस के डर से एक भारतीय ने की खुदकुशी, दूसरों में नहीं फैलाना चाहता था संक्रमण

जर्मनी की रूह्र विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीफ्सवाल्ड के एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस पर की गई 22 स्टडी के डेटा को स्टडी कर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई हैं। कोरोनावायरस ग्लास, प्लास्टिक, लकड़ी और धातु से बनी वस्तुओं पर काफी समय तक जिंदा रह सकता है। यह किसी भी वस्तु पर 4 डिग्री या उससे कम तापमान में एक महीने तक भी सर्वाइव कर सकता है। ऐसे में इससे प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाता है।
infected.jpg
कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए अल्कोहल (alcohol) और ब्लीच कारगर साबित हो सकते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक अल्कोहल से इसे एक मिनट में खत्म किया जा सकता है। जबकि ब्लीच इस वायरस को खत्म करने में 30 सेकंड लेता है। कोरोनावायरस आम फ्लू के मुकाबले चार गुना ज्यादा समय तक किसी सतह पर जिंदा रह सकता है। इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय अपने साथ हैंडवॉश जरूर रखें। साथ ही मास्क लगाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो