हॉट ऑन वेब

हाथों पर लगी एयरपोर्ट की मुहर को मिटाकर छुपाई कोरोना की जानकारी, भुगत रहे नतीजा

Coronavirus Infected : एयरपोर्ट की मुहर को मिटाने के बाद कई लोग ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होकर पहुंचे अपने घर
एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग में बचने के लिए यात्रियों ने खाई पैरासिटैमॉल

Mar 29, 2020 / 09:56 am

Soma Roy

Coronavirus Infected

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ एक तरफ जहां सारी मुल्के जंग लड़ रही है, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो इसमें साथ देने के बजाय दूसरों के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं। पीलीभीत में दो मरीजों के कोेरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ये सवाल और गहरा गया है। क्योंकि उन्होंने विदेश से लौटने की जानकारी को छुपा लिया था। इसी तरह कई अन्य लोग जो विदेशों से लौटे हैं उन्होंने एयरपोर्ट पर लगाई गई मुहर को हाथों से मिटा दिया है। जिससे उनके आने का पता नहीं चल सका।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों पहले 36 लोग मक्का से हज करने के बाद घर लौटे थे। मक्का से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर सभी की जांच की गई। इसके बाद इनको क्वारेंटाइन करने के लिए हाथों पर मुहर लगाई गई थी। उनको कहा गया था कि वे 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे, लेकिन सबको चकमा देने के लिए उन्होंने हाथों पर लगी मुहर को इत्र से मिटा दिया। बाद में जनरल बोगी से ये लोग मुंबई से लखनऊ पहुंचे। इनमें से 45 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
इसी तरह इंडोनेशिया एवं अन्य बाहर के देशों से लौटे लोगों ने क्वारेंटाइन किए जाने से बचने के लिए हाथों पर लगी एयरपोर्ट की मुहर को मिटा दिया। जिससे किसी को उनके बाहर से आने का पता न चल सके। वहीं एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बचने के लिए कई लोगों ने पैरासिटेमॉल खा ली थी। जिससे थर्मल स्कैनिंग के वक्त उनकी बॉडी का तापमान सामान्य नजर आया, लेकिन असलियत में वे सदी—जुकाम और बुखार से ग्रसित थे। ऐसे लोगों ने अब दूसरों के लिए कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ा दिया है।

Home / Hot On Web / हाथों पर लगी एयरपोर्ट की मुहर को मिटाकर छुपाई कोरोना की जानकारी, भुगत रहे नतीजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.