कोरोना: Army के जवान ने बनाई गजब की सैनिटाइजिंग मशीन, बिना छुए हाथ हो जाएगा साफ सरकार पिछले कई दिनों से लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने घरों में रहे लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी को गंभीरता से ले ही नहीं रहे। लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं ऐसे ही कुछ लोग पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने उनको गजब तरीके से सबक सिखाते हुई नजर आई।
कोरोना: PM मोदी 8 बजे रात को ही क्यों करते हैं देश को संबोधित? जानें क्या है इसका राज़ दरअसल, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने का अजीब तरीका अपनाया है। पूरे नायाब तरीके का वीडियो भी बनाया गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को आईपीएस पंकज नैन ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘अगर आप सोशल डिस्टेंस नहीं बनाएंगे, तो पंजाब पुलिस ऐसी ही कार्रवाई करेगी। कृपया खुद और दूसरों को सुरक्षित रखें. हाथ जोड़कर सभी से गुज़ारिश है कि यह पिकनिक टाइम नहीं है।
बता दें इस वायरल वीडियो में दिख रहा है की लॉकडाउन के उल्घन करने वालों को पुलिस किस तरीके से सड़क पर लिटाकर परेड करा रही है। लोगों को पुलिस का ये अंदाज़ खूब भा रहा है।