scriptDelhi की बारिश में फंसा था ऑटो, पुलिसवाले ने मदद कर जीता सबका दिल | Delhi Police Constable Was Trying To Help A Auto Driver After Rain | Patrika News

Delhi की बारिश में फंसा था ऑटो, पुलिसवाले ने मदद कर जीता सबका दिल

Published: Jul 20, 2020 10:11:29 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

दिल्ली (Delhi) की भारी बारिश के बाद जमा हुए पानी में फंसे एक ऑटो चालक की मदद करता दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक कॉन्स्टेबल।’

Delhi Police Constable Was Trying To Help A Auto Driver After Rain

Delhi Police Constable Was Trying To Help A Auto Driver After Rain

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर (Delhi NCR) में रविवार सुबह से ही बारिश होने के साथ मौसम सुहावना हो गया है लेकिन इसके साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी। बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया। दिल्ली के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। मिन्टो ब्रिज के नीचे इतना पानी जमा हो गया कि वहां एक चालक की जान चली गई। इसके अलावा आईटीओ (ITO) के नजदीक स्थित अन्ना नगर (Anna Nagar) में एक मकान तेज बारीश (Heavy Rainfall in Delhi) के चलते नाले में बह गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इनसब के बीच एक और तस्वीर खूब वायरल हो रही है,जिसने बहुतों का दिल जीत लिया।
 
https://twitter.com/DelhiPolice?ref_src=twsrc%5Etfw
इस प्यारे वीडियो को Anindya Chattopadhya ने ट्विटर पर साझा किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘कल यह लम्हा कैमरे में कैद किया। दिल्ली की भारी बारिश के बाद जमा हुए पानी में फंसे एक ऑटो चालक की मदद करता दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल।’
बता दें दिल्ली में तेज बारीश की वजह से कनॉट प्लेस ( Connaught Place ) से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली मिंटो रोड ( Minto Road ) रेलवे ब्रिज के नीचे हुए जलभराव के चलते रविवार सुबह करीब 56 वर्षीय एक टेंपो चालक की मौत हो गई। वहीं, एक मिंटो ब्रिज के नीच जलभराव में फंसे बस चालक, कंडक्टर और एक ऑटो-रिक्शा चालक को फायर ब्रिगेड की टीम ने बचा लिया।
 

ट्रेंडिंग वीडियो