हॉट ऑन वेब

किसी बम से कम नहीं है डिस्काउंट पर लाया हुआ चार्जर, न हो यकीन तो पढ़ें पूरी खबर

मेरा बेटा डिस्काउंट शॉप से लाए यूएसबी चार्जर से फोन चार्ज कर रहा था।

May 15, 2018 / 11:43 am

Priya Singh

नई दिल्ली। इंग्लैंड की डोरसेट काउंटी में फोन चार्जर तबाही का कारण बन गया। जब आग लगी तब, घर में महिला अपने तीन बच्चों के साथ मौजूद थी। हालांकि वक्त पर उन सबको बचाया गया। इंग्लैंड में मौजूद इस घर में रहने वाली डोना बर्टन ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि, ‘मेरा बेटा डिस्काउंट शॉप से लाए यूएसबी चार्जर से फोन चार्ज कर रहा था। उसने इसे प्लग में लगा रखा था और फोन बेड पर रख दिया था। अपने तीन बच्चों के साथ घर पर रह रही डोना को उन्हें बेडरूम से कुछ जलने की बदबू आई। वो भागकर कमरे में पहुंची और सुलगते फोन चार्जर को प्लग से निकाला। वो लिविंग रूम में लौटी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन लोगों को पूरे घर में आग की लपटें दिखाई दी। आग इतनी भयंकर थी कि बेडरूम तक पहुंच गई थी। हालांकि, फायरफाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर इसे बुझा दिया मिली जानकारी के अनुसार घर के किसी सदस्य को कोई हानि नहीं हुई।
डोना के साथ हुई इस धटना के बाद वो लोगन को जागरूक करना चाहती हैं और बताना चाहती हैं कि इन छोटी से छोटी चीजों की वजह से किसी की जान पर भी बन सकती है, और अगर वो सचेत ना रहे तो ये किसी के भी साथ हो सकता है। डोना ने बताया कि ये घटना कई गुना ज्यादा भयानक हो सकती थी अगर समय पर मदद नहीं मिलती। इसके बाद फायर सर्विस स्टेशन के मैनेजर ने कहा कि चार्जर ओरिजनल नहीं था और घटिया क्वालिटी का था, जिसके चलते ये जरूरत से ज्यादा गर्म और जल गया। डोना और काउंटी की फायर सर्विस दोनों ने ही लोगों से ये भी अपील की है कि किसी भी सूरत में सस्ते चार्जर न तो खरीदें और न ही इस्तेमाल करें। सस्ते चार्जर में इनकी गुणवत्ता की गारंटी नहीं होती है। हाईवोल्टेज आने पर चार्जर शार्ट हो जाता है और उसमें पांच वोल्ट की जगह 220 वोल्ट प्रवाहित होने लगती है। चार्जर को मोबाइल में लगाने पर मोबाइल में भी यह वोल्टेज प्रवाहित होने से मोबाइल और चार्जर फट जाते हैं।

Home / Hot On Web / किसी बम से कम नहीं है डिस्काउंट पर लाया हुआ चार्जर, न हो यकीन तो पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.