Diwali 2020: इस फेस्टिव सीजन अपनों को दें ये 7 खूबसूरत गिफ्ट्स
- Diwali Gift Ideas : त्योहार की खुशियों को दोगुना करने के लिए करीबियों और रिश्तेदारों को भेंट करें खास उपहार
- तोहफे में डेकोरेटिव आइटम्स के साथ पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स को करें शामिल

नई दिल्ली। दिवाली (Diwali 2020) का त्योहार ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आता है। रौशनी के साथ इस खास मौके पर लोग अपनों से भी मिलते हैं। तभी इस पल को और यादगार बनाने के लिए एक-दूसरे को तोहफे दिए जाते हैं। मगर अपनों को इस फेस्टिव क्या गिफ्ट (Diwali Gift Ideas) दें इस बात को लेकर कंफ्यूज्ड हैं। तो हम आपको कुछ विकल्प बताएंगे, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं।
1.दिवाली का त्योहार समृद्धि का प्रतीक है। इसलिए अगर आप अपने रिश्तेदारों या करीबी दोस्तों की तरक्की चाहते हैं तो उन्हें गुड लक से जुड़ी चीजें दें। इसमें आप गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, क्रिस्टल पिरामिड या कोई अन्य फेंग्शुई आइटम्स गिफ्ट कर सकते हैं।
2.दिवाली रोशनी का त्योहार है ऐसे में आप अपनों को कैंडल होल्डर्स भी दे सकते हैं। ये काफी स्टायलिश होते हैं। इससे घर के इंटीरियर को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है। इसलिए आप मेटल के गोल्डन कलर वाले कैंडल होल्डर्स दें सकते हैं। ये कई आकार में आते हैं।
3.कोई भी त्योहार मीठे के बिना अधूरा रहता है। मगर सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी है। इसलिए आप अपने चाहने वालों को ड्राई फ्रूट्स पैक दें सकते हैं। इसके अलावा हेल्दी कुकीज, चॉकलेट्स और शुगर फ्री मिठाइयां भी दे सकते हैं।
4अगर आप किसी पुरुष दोस्त या रिश्तेदार के लिए तोहफा लेने की सेाच रहे हैं तो आप उन्हें ग्रूमिंग किट दे सकते हैं। ये कई वैरायटी में उपलब्ध होते हैं। इसे आप अपने बॉस को भी गिफ्ट कर सकते हैं।
5.अगर आप अपने दफ्तर के साथियों को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप ग्रेनाइट के डिनर सेट, कुकिंग वेयर्स एवं टाई एंड कफलिंग सेट ले सकते हैं। ये अलग-अलग कलर, डिजाइन और बजट में उपलब्ध हैं।
6.इस दिवाली आप अपने पार्टनर को हैंड वॉचेज के सेट दें सकते हैं। ये कई ब्रांड्स और रेट में उपलब्ध होते हैं। आप चाहे तो इसे अपनी बीवी और खुद के लिए सेम मैचिंग का ले सकते हैं।
7.कई लोगों को डेकोरेशन का काफी शौक होता है। ऐसे में आप उन्हें मून नाइट लैम्प, मेटल फ्रेम पेंटिंग्स या लॉर्ड बुद्धा स्टैच्यू तोहफे में दे सकते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi