अक्षय तृतीया पर सुबह सबसे पहले करें ये पांच काम, खुल जाएगी किस्मत
Publish: Apr, 17 2018 05:59:47 PM (IST)
नई दिल्ली: अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, बताया जाता है कि यही वो दिन है जब महार्षि वेदव्यास जी ने महाभारत लिखना शुरू किया था।इसके अलावा मां लक्ष्मी ने इसी दिन कुबेर को धन संपत्ति का दान दिया था। यही वजह है कि अश्रय तृतीया के दिन को शुभ मानते हुए सोना-चांदी खरीदने का रिवाज है, लेकिन अगर आप अपनी जिंदगी में परेशान हैं और आपको लगता है कि आपकी किस्मत आपका साथ नहीं देती तो, इस अक्षय तृतीया को आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल सकते हैं इसके लिए आपको बस सुबह उठकर 5 काम करने होंगे क्योंकि इस बार अक्षय तृतीया और बुधवार मिलकर कुछ ऐसा संयोग बनाते हैं कि ये बेहद शुभफल देने वाला है।
पहला काम
सबसे पहले उठकर जमीन पर कदम रखने से पहले अपनी हथेलियों को देखते हुए इस मंत्र को पढ़ें
कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती।
करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम्॥
दूसरा काम
नहाते समय सभी पवित्र नदियों और तीर्थ स्थानों का ध्यान कर स्नान करें
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi
डाउनलोड करें पत्रिका मोबाइल Android App: https://goo.gl/jVBuzO | iOS App : https://goo.gl/Fh6jyB