scriptइस औरत के चेहरे पर रेंगता रहा कीड़ा, पहले आंख फिर होठों तक पहुंचा तो सामने आई ये सच्चाई | doctors remove live worm crawling under a womans face | Patrika News

इस औरत के चेहरे पर रेंगता रहा कीड़ा, पहले आंख फिर होठों तक पहुंचा तो सामने आई ये सच्चाई

Published: Jun 26, 2018 09:12:24 am

Submitted by:

Priya Singh

मच्छरों और कुत्तों के संपर्क में आने से फैलता है ये कीड़ा, खड़ी कर सकता है कई समस्याएं

doctors remove live worm crawling under a womans face

इस औरत के चेहरे पर रेंगता रहा कीड़ा, पहले आंख फिर होठों तक पहुंचा तो सामने आई ये सच्चाई

नई दिल्ली। रूस में रहने वाली एक महिला के होंठ के ऊपर सूजन आ गई थी। शुरू में उसे लगा कि चेहरे पर कोई इन्‍फेक्‍शन हो गया होगा। तकलीफ बढ़ जाने के बाद वह डॉक्‍टर के पास गई। डॉक्टर से अपनी तकलीफ बताते हुए उसने कहा कि बताया कि कुछ समय पहले उसे अपनी आंख के ऊपरी हिस्‍से पर खुजली और जलन का होती थी, इसके बाद ऐसा ही कुछ उसे आंख के निचले हिससे पर लगा और देखते ही देखते वो जलन और खुजली होंठों पर अहसास होने लगी। अब स्थिति ऐसी होने लगी थी कि उसके ऊपरी होंठ पर सूजन आ गई थी। हुई तकलीफ के बाद डॉक्टरों ने चेहरे की पूरी जांच की तो पता चला कि उसके चेहरे पर पैरासाइट वॉर्म जो धागे की तरह का कीड़ा होता है रेंग आंखों से रेंगता हुआ उसके होंठों तक पहुंच गया।

doctors remove live worm crawling under a womans face
डाक्‍टर ने बताया अजीब है इसका कारण

डाक्‍टरों की मानें तो, इस तरह की समस्‍या बहुत अजीब है। क्या कारण था कि 32 साल की इस महिला के होंठ बुरी तरह सूज गए थे, चेहरे में खुजली और जलन होने लगी थी। जब तकलीफ बढ़ने पर महिला डॉक्टर के पास पहुंची तो उसने बताया कि कुछ महीने पहले वो छुट्टियों पर बाहर गई थी, जहां उसके चेहरे पर वह मच्छरों का शिकार हुई थी उसके चेहरे पर मच्छरों ने काफी कटा था। यही बात सुन कर डॉक्‍टर्स को संदेह हुआ और उन्‍होंने पहचान करने के लिए इसकी जांच की जांच के बाद एक पैरसाइट वॉर्म के चेहर के अंदर होने की बात सामने आई थी, डॉक्टरों के मुताबिक जब मच्छरों ने उसे चेहरे परकाटा तो उनके जरिए पैरसाइट अंदर गया और उसके चेहरे के अंदर ही पैदा हो गया।

doctors remove live worm crawling under a womans face

उन्‍होंने जानकारी दी कि जो कीड़ा महिला के चेहरे के अंदर पैदा हुआ था वो मच्छरों और कुत्तों के संपर्क में आने से होता है। बता दें कि, ये देखने में धागे की तरह होता है। अगर पता ना चले तो ये करीब 2 सालों तक इंसान के शरीर के अंदर रह सकता है। हांलाकि शुरुआती दिनों में इंसानों के लिए जानलेवा नहीं होता है, लेकिन बाद में कई समस्‍यायें खड़ी कर सकता है जिसका खामियाजा बहुत बड़ा होता है।

doctors remove live worm crawling under a womans face
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो