इससे जुड़े वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जर्मन शेफर्ड जिसका नाम शेरू है वो अपने मालिक के लिए हर रोज टिफिन का डब्बा मुंह मे पकड़ के ले जाता है। शेरू रोजाना 2 किलोमीटर तक मुंह में डब्बा दबाये सड़क किनारे चलता है। जब भी कोई गाड़ी आती वो और किनारे सड़क के बगल में चलने लगता है। इस वीडियो में मासूम शेरु के हाव भाव भी साफ नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड को देखें तो ये वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का लग रहा है।
यह भी पढ़ें
VIDEO : अमेरिका में ‘पुष्पा’ फीवर, लड़की ने वायलिन पर 'ऊ अंतवा' बजाकर किया मंत्रमुग्ध
यह भी पढ़ें