script

कोरोना काल में दो बिछड़ी बहनें हुईं एक, 50 साल बाद एक-दूसरे से हुई मुलाकात

Published: Aug 01, 2020 03:31:10 pm

Submitted by:

Soma Roy

2 Sisters Met After 50 Years : 6 महीने की उम्र में बड़ी बहन से हुई थीं जुदा, हॉस्पिटल में हुई कई साल बाद मुलाकात
हाथ टूटने की वजह से अस्पताल में हुई थी भर्ती, यहीं उनकी छोटी बहन करती हैं काम

sister1.jpg
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से जहां पूरी दुनिया त्रस्त है। वहीं इस भयंकर बीमारी ने कई लोगों को नई जिंदगी भी दी है। ऐसा ही एक वाक्या इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Story) हो रहा है। जिसमें दो बिछड़ी हुई बहनें एक-दूसरे से करीब 50 साल बाद मिली। उनकी मुलाकात एक हॉस्पिटल में हुई। दोनों की आपस मे पहचान पिता के नाम के जरिए हुई। अपनी छोटी बहन से इतने साल बाद मिलने पर महिला काफी खुश है।
बताया जाता है कि डोरिस क्रिप्पन (Doris Crippen) अपनी छोटी बहन बेव बोरो (Bev Boro) से 50 साल बाद मिली। बेव बोरो फ्रेमोंट में मेथोडिस्ट हेल्थ के डंकलाऊ गार्डन में काम करती हैं। डोरिस का हाथ टूटने की वजह से उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना महामरी के चलते उन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया। उस दौरान जब छोटी बहन ने वार्ड के बाहर मरीज की लिस्ट में अपनी बहन का नाम देखा तो वह हैरत में पड़ गईं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 1967 में जब उनके पिता उन्हें अकेला छोड़कर चले गए थे। तब वह भी चली गई थीं। तक उसकी उम्र महज 6 महीने थी।
वहीं बड़ी बहन क्रिपेन का कहना है कि जब उनकी बहन घर से गई थी तब वह काफी छोटी थी। उन्होंने सोचा नहीं था कि वो दोबारा कभी अपनी बहन से मिल पाएंगी। मगर अस्पताल में उससे हुई मुलाकात से वह काफी खुश हैं। उन्हें लग रहा है कि अस्पताल में भर्ती होना उनके लिए एक वरदान की तरह साबित हुआ। चूंकि क्रिटेन ठीक से सुन नहीं पाती है इसकी वजह से उनकी बहन बोरो ने व्हाइट बोर्ड के जरिए उनसे बातचीत की। उन्होंने अपनी बहन से पिता का नाम पूछा। जब उन्होंने बताया कि वेंडल हफमैन उनके पिता है तो ये बात सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। दोनों ने एक—दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। क्रिटेन का कहना है कि जब वो एक—दूसरे से अलग हुई थीं तब बोरा महज 6 महीने की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो