मीठे के शौकीनों के लिए है मौका
एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा की एक कंपनी की ओर से मीठे के शौकीन लोगों के लिए ड्रीम जॉब है। कंपनी अपने कर्मचारी को एक साल कैंडी खाने के बदले 61 लाख रुपए दे रही है। कनाडा की यह कंपनी को एक चीफ कैंडी ऑफिसर की तलाश है। इसका काम कैंडी को टेस्ट करके उसके बारे में बताना होगा।
धरती का मॉडर्न 'पाताल लोक'! इस शहर में घर, पब, होटल, से लेकर चर्च तक सब कुछ बसा है जमीन के अंदर
कैंडी खाइए और 61 लाख कमाइए
कैंडी फनहाउस को इस नौकरी के लिए चीफ कैंडी ऑफिसर की तलाश है। ऑनलाइन रिटेलर कैंडी फनहाउस चॉकलेट बार से लेकर कैंडी तक बेचता है। कंपनी को ऐसे शख्स की जरूरत है जो कैंडीज़ को टेस्ट करके सही रिव्यू दे सके। इस छोटे से काम के लिए कंपनी अपने कर्मचारी को 100,000 डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में 61.14 लाख रुपए सालाना वेतन दिया जाएगा।
युवक ने पेट को बना लिया गुल्लक, ऑपरेशन करके निकाले 1-1 रुपये के 63 सिक्के
कंपनी की शर्तें
इस काम के लिए कोई 18 साल के वयस्क होना आवश्यक नहीं है। पांच साल का बच्चा भी इसके लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए माता पिता की अनुमति मिलना जरूरी है। कैंडी फनहाउस के सीईओ जमील हेजाज़ी का कहना है कि उनको इस विज्ञापन का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। बड़ी संख्यां में इसमें रूची ले रहे है। एक चीफ कैंडी ऑफिसर को एक दिन में सिर्फ 117 कैंडी को टेस्ट करना होगा।