7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीलंका ब्लास्ट में बच गया ये बिजनेसमैन, बताई हमले की कहानी

श्रीलंका के सीरियल बम धमाकों में बाल-बाल बचा दंपति चर्च में प्रार्थना के दौरान हुए थे बम धमाके होटल पहुंचे तो मंजर देख रह गए हैरान

2 min read
Google source verification
dubai businessman who survived in sri lanka bombings

श्रीलंका ब्लास्ट में मौत को छूकर निकल आया ये बिजनेसमैन, 26/11 के दौरान भी बच चुकी है जान

नई दिल्ली।दुबई ( Dubai ) के एक भारतीय दंपति श्रीलंका ( Sri Lanka ) के सीरियल बम धमाकों बच गया। उस खूनी मंजर को देखकर हर किसी की रूह कांप जाती है। 21 अप्रैल को हुए सिलसिलेवार बन धमाकों में यह दंपति सिनमोन ग्रांड होटल में ठहरे थे यह वही होटल है जो बम धमाकों ( Bomb blast ) के आठ ठिकानों में से एक था। पेशे से बिजनेसमैन अभिनव चारी और उनकी पत्नी नवरूप चारी अपने व्यापार के काम से श्रीलंका गए थे। सुबह साढ़े सात बजे के करीब जब वे दोनों नाश्ता करने की तैयारी में थे तभी होटल में बम धमाका हुआ।

लाइव शो में गंजेपन पर एंकर ने कॉलर से पूछा ये सवाल, मिला ऐसा जवाब वीडियो हो गया वायरल

अभिनव चारी दुबई के एक बिजनेसमैन हैं यह दूसरी बार मौका था जब वे दुबई से किसी व्यापारिक यात्रा पर निकले थे। अभिनव इससे पहले मुंबई गए थे। पहली बार वे विदेश यात्रा पर 2008 में मुंबई गए हुए थे। उस वक्त आतंकवादियों ने मुंबई हमलों को अंजाम दिया था। दूसरी विदेश यात्रा पर उन्हें वैसा ही मंजर श्रीलंका में देखने को मिला। उस दिन को याद करते हुए चारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ईस्टर पर एक चर्च में प्रार्थना करने गए थे।

असलियत में सफेद रंग का है दिल्ली का लाल किला, इस वजह से दिखता है लाल

बीच में ही पादरी ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से चर्च से जाने को कहा। उनका कहना था कि उन्हें बाकि गिरजाघरों में बम विस्फोटों की सूचना मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चारी और उनकी पत्नी चर्च से निकलकर एक टैक्सी में बैठे। रास्ते में उन्होंने नाश्ता करने करने की सोची लेकिन सड़क पर अजीब से हलचल देखकर वे वापस होटल लौट गए। जब वे होटल पहुंचे तो सभी लोग होटल के लॉन बैठे थे। उन्हें लगा यह किसी तरह का सुरक्षा प्रोटोकॉल है, लेकिन खून भरा मंजर देख उनके होश ही उड़ गए। बता दें कि इस आतंकी हमले में 253 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं। मरने वालों में कई भारतीय भी हैं।

इस शख्स ने 42 पैसे के लिए सुपरमार्केट पर ठोका मुकदमा, जज ने कही ये बड़ी बात