scriptचिड़ियाघर से बाहर निकाले गए 5 तोते, लोगों के सामने करते थे गंदी हरकतें | england five parrots separated from zoo abusing people badly | Patrika News

चिड़ियाघर से बाहर निकाले गए 5 तोते, लोगों के सामने करते थे गंदी हरकतें

Published: Oct 01, 2020 05:19:33 pm

Submitted by:

Naveen

-ब्रिटेन ( Britain ) से एक चिड़ियाघर ( Zoo ) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। -यहां कर्मचारियों ने 5 तोतों ( Five Parrots ) को चिड़ियाघर से इसलिए बाहर कर दिया, क्योंकि वो लोगों के सामने गंदी हरकते कर रहे थे। -वह आने वाले लोगों को गाली देने लगे थे।

england five parrots separated from zoo abusing people badly

चिड़ियाघर से बाहर निकाले गए 5 तोते, लोगों के सामने करते थे गंदी हरकतें

नई दिल्ली।
आपने तोतों ( Parrots ) को गाते हुए या फिर लोगों से बात करते हुए कभी ना कभी देखा होगा। लेकिन, ब्रिटेन ( Britain ) से एक चिड़ियाघर ( Zoo ) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्मचारियों ने 5 तोतों को चिड़ियाघर से इसलिए बाहर कर दिया, क्योंकि वो लोगों के सामने गंदी हरकते कर रहे थे। वह आने वाले लोगों को गाली देने लगे थे। रिपोर्ट के अनुसार, इन पांच तोतों को कुछ दिनों तक क्वारंटीन में रखा गया था, तब से उनमें ये बदलाव देखा गया।

महिला ने घर में देखा दो मुंह वाला सांप: डर के मारे हो गई थी ऐसी हालत, देखें वीडियो

लोगों को दे रहे थे गालियां
रिपोर्ट के मुताबिक, ये पांच तोते पूर्वी इंग्लैंड के लिंकनशायर वाइल्डलाइफ पार्क ( Lincolnshire Wildlife Park ) में रह रहे थे, जो चिड़ियाघर में घूमने आने वाले लोगों को बेहद गंदी-गंदी गाली देने लगे थे। जिससे चिड़ियाघर में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। पार्क अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटना पहले भी आ चुकी है लेकिन ये पांच लगातार लोगों को गांलियां दे रहे थे जो परेशानी का कारण बन रहा था।

बच्चों, बुजुर्ग सबको देने लगे गालियां
पार्क के चीफ एग्जेक्यूटिव ने बताया कि इन पांच तोतों के नाम एरिक, जेड, टाइसन, बिली, एल्सी है। सभी तोते अलग-अलग लोगों ने चिड़ियाघर को दिए थे। जिसके बाद इन्हें कुछ समय के लिए क्वारंटीन के लिए रखा गया। इसके बाद इनकों चिड़ियाघर में लाया गया। लेकिन, इसके बाद इन्होंने गालियां देना शुरु कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी लोगों को गालियां देने लगे थे। जिस कारण उन्हें अलग करने का फैसला लिया गया।

HIV से ठीक होने वाले दुनिया के पहले शख्स Timothy Ray Brown की कैंसर से मौत

शब्दों को आसानी से पकड़ लेते है
एग्जेक्यूटिव ने बताया कि पक्षी कुछ भी बोलना सीख सकते है, क्योंकि वो शब्दों को आसानी से पकड़ लेते है। उन्होंने कहा कि तोतों की गालियों को कई लोगों ने काफी एंजॉय भी किया। लेकिन बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा था। इसके बाद इन्हें चिड़ियाघर से कुछ वक्त के लिए हटाने का फैसला लिया गया। हालांंकि, उनका कहना है कि इनमें सुधार के बाद वापस रख लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो