scriptफेसबुक जल्दी ही बंद कर देगा बोनफायर क्लोन ऐप, साल 2017 में परीक्षण के लिए किया था शुरू | Patrika News
हॉट ऑन वेब

फेसबुक जल्दी ही बंद कर देगा बोनफायर क्लोन ऐप, साल 2017 में परीक्षण के लिए किया था शुरू

5 Photos
5 years ago
1/5

फेसबुक ने बोनफायर नाम के ऐप को बंद करने का फैसला कर लिया है और इस महीने के अंत तक ये ऐप बंद हो जाएगा।

 

2/5

2017 के अंत में डेनमार्क में इस ऐप का परीक्षण शुरू किया गया था जो इसे उपयोग करने वालों के समूह के लिए हैंगआफट की जगह थी।

 

3/5

फेसबुक ने हाउसपार्टी नाम के वीडियो चैट ऐप के एक क्लोन को इसी महीने बंद कर देने का फैसला कर लिया है ।

 

4/5

फेसबुक की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि 'हम मई में बोनफायर को समाप्त कर देंगे।

 

5/5

हाउसपार्टी एक समूह वीडियो चैट है जिसमें लोग ऑनलाइन आकर हैगआउट करते थे। फेसबुक इंस्टाग्राम और मैसेंजर में नए ग्रुप वीडियो चैट भी जोड़ रहा है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.