scriptPatrika Fact Finder: बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रति माह दे रही सरकार? जानें क्या है सच | fact check of viral post of central government unemployment allowance | Patrika News

Patrika Fact Finder: बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रति माह दे रही सरकार? जानें क्या है सच

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2020 05:04:28 pm

Submitted by:

Naveen

-Patrika Fact Finder: कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के कारण लोगों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। -इसी बीच अब सोशल मीडिया ( Viral Post on Social Media ) पर तरह-तरह के फर्जी दावें कर लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं। -एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। -मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना’ ( PM Unemployment Allowance Scheme ) के तहत केंद्र सरकार सभी बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपए देने जा रही है।

fact check of viral post of central government unemployment allowance

Patrika Fact Finder: बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रति माह दे रही सरकार? जानें क्या है सच

नई दिल्ली।
Patrika Fact Finder: कोरोना महामारी ( Coronavirus ) के कारण लोगों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसी बीच अब सोशल मीडिया ( Viral Post on Social Media ) पर तरह-तरह के फर्जी दावें कर लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना’ ( PM Unemployment Allowance Scheme ) के तहत केंद्र सरकार सभी बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपए देने जा रही है। मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए फॉर्म भर सकते हैं। पत्रिका फैक्ट फाइंडर टीम ने जब इस मैसेज की जांच-पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो