script

एक ऐसा किसान, जो अपने खेत में पक्षियों के लिए उगाता है फसल !

Published: Aug 18, 2020 09:11:30 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुरुगन (Muthu Murugan) पिछले 20 सालों से खेती कर रहे हैं और उन्होंने अपनी आधे एकड़ जमीन पर सिर्फ पक्षियों के लिए छोड़ रखी है। वे इसमें बाजरा और अन्य दाने वाली फसलें लगाते हैं जिसे पक्षी बड़े चाव से खाते हैं।

fdfdfdfd.jpg

नई दिल्ली। आपने अक्सर ऐसी खबरें सुनी होगी कि किसान ने फसल उगाई और पक्षियों और जानवरों (Birds and animals) ने उसकी फसल को बर्बाद कर दिया। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किसान के बार में बताने जा रहे हैं जो जो पक्षियों का पेट भरने के लिए अपनी फसल उगाते हैं। इनका नाम है मुथु मुरुगन (Muthu Murugan)। 62 वर्ष साल के मुथु तमिलनाडु के कोयम्बटूर (Coimbatore of Tamil Nadu) के रहने वाले हैं।

जिस वुहान से आए कोरोना ने पूरी दुनिया में मचाई तबाही, वहां हजारों लोग एक साथ कर रहे हैं पूल पार्टी !

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुरुगन (Muthu Murugan) पिछले 20 सालों से खेती कर रहे हैं और उन्होंने अपनी आधे एकड़ जमीन पर सिर्फ पक्षियों के लिए छोड़ रखी है। वे इसमें बाजरा और अन्य दाने वाली फसलें लगाते हैं जिसे पक्षी बड़े चाव से खाते हैं।

मुथु (Muthu Murugan) के मुताबिक उन्होंने कभी खेती बाड़ी में खाद या पेस्टिसाइड्स (Compost or Pesticides) का इस्तेमाल नहीं किया। वे सब्जी से लेकर हर फसल बिना Pesticides के उगाते हैं। यही वजह है कि जो एक बार उनसे सब्जियां ले जाता है, फिर दोबारा उनसे सब्जी लेने जरूर आता है।

भांजी के साथ नहीं डांस कर रहे थे सुशांत, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

मीडिया से बात-चीत के दौरान मुरुगन (Muthu Murugan) ने बताया कि जब उन्होंने खेती की शुरूआत की थी तब वे अपने खेत के किनारों पर ही चारा उगाते थे। लेकिन पक्षियों का आता देख उन्होंने आधे एकड़ जमीन पर उनके लिए ही फसल उगाने लगे। वे बताते हैं कि अप्रैल में उन्होंने 0.25 एकड़ में बाजरा और 0.25 में चारा उगाया। एक महीने में फसल तैयार हो गई और उसे खाने के लिए कई तरह के पक्षी आने भी लगे हैं।

 

ट्रेंडिंग वीडियो