script‘लाइव रिपोर्टिंग’ के दौरान भीड़ ने महिला पत्रकार पर किया हमला, और करते रहे ऐसा गंदा काम | female reporter punched by woman pelted with eggs during live show | Patrika News

‘लाइव रिपोर्टिंग’ के दौरान भीड़ ने महिला पत्रकार पर किया हमला, और करते रहे ऐसा गंदा काम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2018 12:33:24 pm

Submitted by:

Priya Singh

यह रिपोर्टिंग लाइव थी जो कैमरे में कैद हो गई, बस फिर क्या था देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रिपोर्टर की यह रिपोर्टिंग सुर्खियों में आ गई।

female reporter punched by woman pelted with eggs during live show

‘लाइव रिपोर्टिंग’ के दौरान भीड़ ने महिला पत्रकार पर किया हमला, और करते रहे ऐसा गंदा काम

नई दिल्ली। एक महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता का वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामला यह था कि, रिपोर्टर रूसी समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ एक जवान को अपराधी बताने के फैसले पर रिपोर्टिंग कर रही थी। प्रदर्शनकारियों ने महिला रिपोर्टर ने साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं एक महिला ने इस महिला रिपोर्टर को मारा भी। बता दें कि, यह रिपोर्टिंग लाइव थी जो कैमरे में कैद हो गई, बस फिर क्या था देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रिपोर्टर की यह रिपोर्टिंग सुर्खियों में आ गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह रिपोर्टर जिसका नाम डरीना बिलेरा है वन टीवी के लिए पत्रकारिता करती हैं। बता दें कि, मोसको आईएसआईस संगठन से जुड़े इस्लामिक आंतकी घोषित तीमूर तुमगोई को लेकर रिपोर्टिंग कर रहीं थी। जहां यह रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रही थी वहीं लोग कई यूक्रेन निवासी इस बात का विरोध कर रहे थे।

इसके बाद जैसे ही महिला पत्रकार ने रिपोर्टिंग शुरू की वैसे वहां खड़े प्रदर्शनकारियों ने उनपर अंडों की बरसात करनी शुरू कर दी। फिर भी महिला रिपोर्टर ने रिपोर्टिंग बंद नहीं की तो भीड़ में खड़ी एक महिला ने उसपर मुक्के से वार किया इसके बावजूद वो रिपोर्टिंग करती रहीं। महिला रिपोर्टर को प्रो रशियन होने का आरोप लगाते हुए रिपोर्टर का बहिष्कार करने लगे। इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे कई लोगों ने महिला पत्रकार पर लाइव कैमरा पर ही अंडे फेंकने शुरू कर दिए। इतना सब होने के बाद भी महिला पत्रकार ने रिपोर्टिंग नहीं रोकी। बता दें कि, महिला पत्रकार के साथ हो रहे इस सलूक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि, वहां पुलिस भी मौजूद थी मगर वो बिना रिपोर्टर की सहायता किए सिर्फ तमाशा देख रही थी। जब रिपोर्टर के साथ यह सब हो रहा था तो वो बार-बार कैमरे पर कहते नज़र आ रही थीं कि देखिए कैसे हमपर हमला किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो