scriptLockdown : महंगी हुई फ्लाइट टिकट, जानिए कहां से कहां तक कितना बढ़ा किराया | Flights ticket airfares increase due to lockdown | Patrika News

Lockdown : महंगी हुई फ्लाइट टिकट, जानिए कहां से कहां तक कितना बढ़ा किराया

locationनई दिल्लीPublished: Apr 08, 2020 05:23:44 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

 
Highlights-कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसकी उड़ानों के लिए बुकिंग 15 अप्रैल से खुली है-अधिकांश एयरलाइनों ने 15 अप्रैल से अपनी उड़ानों के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है-कई अन्य रूट पर भी ये 3 गुना चल रहा है

Lockdown : महंगी हुई फ्लाइट टिकट, जानिए कहां से कहां तक कितना बढ़ा किराया

Lockdown : महंगी हुई फ्लाइट टिकट, जानिए कहां से कहां तक कितना बढ़ा किराया

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद यानी 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुल सकता है इसमें भी अभी डाउट बने हुए। दिनप्रतिदिन कोरोना वायरस से बिगड़ती हालतों को देखते हुए सरकार शायद लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला ले सकती है। हालांकि विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया 15 अप्रैल से फ्लाइट्स की बुकिंग खोलने जा रही है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसकी उड़ानों के लिए बुकिंग 15 अप्रैल से खुली है। अधिकांश एयरलाइनों ने 15 अप्रैल से अपनी उड़ानों के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई से पटना की फ्लाइट्स में है, जहां किराया सामान्य से 4 गुना ज्यादा हो चुका है। कई अन्य रूट पर भी ये 3 गुना चल रहा है।

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई से पटना की फ्लाइट्स में है, जहां किराया सामान्य से 4 गुना ज्यादा हो चुका है। कई अन्य रूट पर भी ये 3 गुना चल रहा है। हालांकि 21 अप्रैल के बाद यह स्थिति उलट है। तब से लेकर मई तक ग्राहकों का टोटा है। इस वजह से 21 अप्रैल के बाद किराया सामान्य से नीचे चल रहा है।
एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन के मुताबिक अभी सफर करने वाले मजबूरी में जाएंगे इसलिए सरकार ध्यान दे कि एयरलाइंस अधिक किराया न वसूलें। इस पर डीजीसीए ने कहा, जब लॉकडाउन खत्म होने का फैसला हो जाएगा तो निश्चित ही हम ध्यान देंगे कि निजी एयरलाइंस लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक किराया न वसूलें।

दिल्ली से पटना
15 अप्रैल से- 12000 रु.
21 अप्रैल के बाद 1800 रु.

दिल्ली से कोलकाता

15 अप्रैल से- 8500 रु.
21 अप्रैल के बाद- 2000 रु.

दिल्ली से रांची
15 अप्रैल से- 9000 रु.
21 अप्रैल केबाद – 1700 रु.
मुंबई से अहमदाबाद
15 अप्रैल से- 4500 रु.
21 अप्रैल के बाग -1600 रु.

दिल्ली से मुंबई
15 अप्रैल से- 3900 रु.
21 अप्रैल के बाद-2100 रु.

मुंबई-पटना
15 अप्रैल से- 16,000 रु.
21 अप्रैल के बाद- 3500 रु
दिल्ली से पुणे
15 अप्रैल से- 3500 रु.
21 अप्रैल के बाद- 2400 रु.

दिल्ली से वाराणसी
15 अप्रैल से- 7500 रु.
21 अप्रैल के बाद-1800 रु.

दिल्ली से लखनऊ
15 अप्रैल से- 3000 रु
21 अप्रैल के बाद- 1300 रु
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो