scriptमिट्टी की खुदाई के वक़्त कलश में जा लगा फावड़ा और बिखर गया बेशकीमती खजाना | Found treasure while digging soil | Patrika News

मिट्टी की खुदाई के वक़्त कलश में जा लगा फावड़ा और बिखर गया बेशकीमती खजाना

locationनई दिल्लीPublished: Apr 13, 2020 01:25:44 pm

Submitted by:

Piyush Jayjan

एक किसान ( Farmer ) को मिट्टी की खुदाई करते समय कलश में रखा खजाना मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में आस-पास के लोग खजाने की आस में इकठ्ठे हो गए।

Treasure

Treasure

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ( Aligarh ) में जमीन की खुदाई करते समय एक किसान के हाथ बड़ा बेशकीमती खजाना ( Treasure ) लगा है। ये किसान अपने घर के सामने अपनी ही जमीन से मिट्टी की खुदाई कर रहा था कि तभी उसे एक घड़े में खजाना मिला।

लॉकडाउन में सज धज कर कचरा फेंकने घरों से बाहर निकले लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

यह मामला अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र के डिगसी गांव का है। इस गांव में वाले किसान नेपाल सिंह अपने घर के पास ही स्थित अपनी टीले जैसी जमीन की खुदाई करवा रहे थे। इसी दौरान खुदाई करते समय फावड़ा एक कलश से जा टकराया और उसमे रखे चांदी के सिक्के जमीन पर बिखर गए।

इसके सूचना जब आसपास के लोगों को हुई तो सिक्कों की लूट मच गई। किसान नेपाल सिंह ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में लगी हुई है। उसने पुलिस को बताया कि ये उसकी पैतृक जमीन है। जमीन में चांदी के सिक्के उसके पूर्वजों ने गाड़े थे।

इंसान की गलती की वजह से फैला कोरोना और खामियाजा भुगत रहे हैं बेजुबान जानवर

पुलिस ( Police ) को नेपाल सिंह ( Nepal Singh ) के पास से 2 सिक्के, 14 सिक्के उसके घर के अंदर से और 4 सिक्के पड़ोस से व 1 सिक्का एक अन्य व्यक्ति से बरामद किया। पुलिस ने फिलहाल 21 सिक्के बरामद किए हैं जबकि अन्य सिक्कों ( Coins ) की तलाश जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो