एक पल को मान भी लिया जाए कि अगर वो शख्स इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देता तो आराम से अपनी लाइफ अच्छी तरह गुजार सकता था, लेकिन जर्मनी के बिटरफिल्ड (Bitterfield) के रहने वाले थॉमस हेलर ने ईमानदारी की मिशाल कायम की और इसकी जानकारी पुलिस को दी। थॉमस हेलर ने अपने किचन में सामान रखने के लिए इस सेकेंड हैंड अलमारी को 19 हजार रुपये में खरीदा था।
अलमारी खोली तो हुआ हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थॉमस हेलर उस अलमारी को लेकर अपने घर पहुंच गए थे और सामान रखने से पहले उसकी साफ सफाई कर रहे थे तो उन्होंने दो बॉक्स उस अलमारी में रखे पाए। उनको खेलने पर थॉमस ने पाया कि इसमें एक करोड़ 19 लाख रुपये कैश है। थॉमस ने इस पैसे का इस्तेमाल करने की सोची भी नहीं, उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी और कहा कि ये पैसे उस शख्स को मिलें जो इसका मालिक है।
अलमारी खोली तो हुआ हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थॉमस हेलर उस अलमारी को लेकर अपने घर पहुंच गए थे और सामान रखने से पहले उसकी साफ सफाई कर रहे थे तो उन्होंने दो बॉक्स उस अलमारी में रखे पाए। उनको खेलने पर थॉमस ने पाया कि इसमें एक करोड़ 19 लाख रुपये कैश है। थॉमस ने इस पैसे का इस्तेमाल करने की सोची भी नहीं, उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी और कहा कि ये पैसे उस शख्स को मिलें जो इसका मालिक है।
यह भी पढ़ें
'ये पक्का चालान कटवाएगा और मुझ से ही भरवाएगा'
किसके थे पैसे?वहीं, जर्मनी पुलिस ने अलमारी से मिले एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम की जांच की तो पाया कि ये रकम एक 91 साल की बुजुर्ग महिला की है, जो जर्मनी के ही हाले शहर में रहती है। अलमारी की पहली मालकिन भी वही थीं। इस अलमारी को महिला के पोते ने बेचा था और उसे पता नहीं था बुजुर्ग महिला ने इसमें इतना कैश रखा हुआ है।
अगर वे पैसा रख लेते तो?
अगर वे पैसा रख लेते तो शायद ही किसी को पता चलता, लेकिन अगर वे पैसा रख लेते और पता चल जाता तो जर्मनी के कानून के अनुसार उनको हजार रुपये से अधिक खोए पैसों को अपने पास रखने की वजह से तीन साल की सजा हो सकती थी, लेकिन इस कानून की अच्छी बात ये भी है कि अगर कोई इन पैसों को ईमानदारी से वापस कर देता है, तो उस व्यक्ति को इनाम भी दिया जाता है। इस तरह थॉमस हेलर को कुल धनराशि का तीन फीसदी हिस्सा (साढ़े 3 लाख रुपये) इनाम के तौर पर मिला।