दरअसल, ये छाता आपको धूप से बचाएगा और फैशन के दिखावे के लिए भी बढ़िया है पर बारिश के लिए एकदम बेकार। ये बारिश को रोक ही नहीं सकता। इस प्रोडक्ट को लेकर खुद गुच्ची और एडीडास ने जानकारी दी है कि ये आपको धूप से नहीं बचाएगा लेकिन इसकी कीमत 400-500 नहीं, बल्कि एक लाख है।
चीन को लगा चुना..
इस छाते को इटली में बनाया गया जिसमें 8 रिब्स हैं और इसे लकड़ी के हैंडल पर बनाया गया है। इस छाते पर लाल रंग के वेब का कपड़ा है। ये एकदम छाते की तरह दिखता है पर ये काम छाते वाला नहीं करता है। दुनिया को सस्ते माल बेचने वाले चीन को इन दोनों ब्रांडस ने बड़ा चुना लगाया है जिसके बाद Weibo पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
यहाँ बचपन से बच्ची को पाल-पोसकर बड़ा करता है पिता, जैसे हुई जवान बन जाता है पति
यूजर्स ने हुए गुस्साएक यूजर ने लिखा, “कल्पना कीजिए आप $1600 का छाता ये सोचकर ले रहे हैं कि वो आपको धूप से बचेगा लेकिन बारिश से नहीं। वास्तव में जो इसका काम है वो करेगा ही नही। इस छाते के खिलाफ हेशटैग पर भी ट्रेंड में रहा।
बता दें कि Gucci ने अपने पोस्ट में लिखा, “एडिडास और गुच्ची ने इसे मिलकर बनाया है। इस सन अम्ब्रेला में इंटरलॉकिंग G और ट्रेफ़ोइल प्रिंट है।”