
Gucci, Adidas Launch Rs 1 Lakh Umbrella That Isn't Waterproof
छाता शब्द सुनकर आपके मन में क्या आएगा? यही कि बारिश हो छाता उससे बचाने में काम आता है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल धूप से बचने के लिए भी करते हैं लेकिन कोई छाता ऐसा न कर सके तो आपको न केवल गुस्सा आएगा बल्कि दुकानदार को भी दो बातें सुना आएंगे। ऐसा ही एक छाता इटालियन हाई-एंड लक्जरी फैशन हाउस गुच्ची और जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने मिलकर बनाया है। इस छाते की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी है। ब्रांड इतने बड़े लेकिन छाता ऐसा कि लोगों से इसे खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब आप सोच रहे हैं इस छाते में ऐसा क्या है जो लोगों को गुस्सा आ रहा?
एक लाख रुपये का छाता
दरअसल, ये छाता आपको धूप से बचाएगा और फैशन के दिखावे के लिए भी बढ़िया है पर बारिश के लिए एकदम बेकार। ये बारिश को रोक ही नहीं सकता। इस प्रोडक्ट को लेकर खुद गुच्ची और एडीडास ने जानकारी दी है कि ये आपको धूप से नहीं बचाएगा लेकिन इसकी कीमत 400-500 नहीं, बल्कि एक लाख है।
चीन को लगा चुना..
इस छाते को इटली में बनाया गया जिसमें 8 रिब्स हैं और इसे लकड़ी के हैंडल पर बनाया गया है। इस छाते पर लाल रंग के वेब का कपड़ा है। ये एकदम छाते की तरह दिखता है पर ये काम छाते वाला नहीं करता है। दुनिया को सस्ते माल बेचने वाले चीन को इन दोनों ब्रांडस ने बड़ा चुना लगाया है जिसके बाद Weibo पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
यूजर्स ने हुए गुस्सा
एक यूजर ने लिखा, "कल्पना कीजिए आप $1600 का छाता ये सोचकर ले रहे हैं कि वो आपको धूप से बचेगा लेकिन बारिश से नहीं। वास्तव में जो इसका काम है वो करेगा ही नही। इस छाते के खिलाफ हेशटैग पर भी ट्रेंड में रहा।
बता दें कि Gucci ने अपने पोस्ट में लिखा, "एडिडास और गुच्ची ने इसे मिलकर बनाया है। इस सन अम्ब्रेला में इंटरलॉकिंग G और ट्रेफ़ोइल प्रिंट है।"
Updated on:
19 May 2022 10:41 pm
Published on:
19 May 2022 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
