scriptरजनीकांत : बस कंडक्टर से महानायक बनने तक का सफर | Happy Birthday Rajnikanth | Patrika News

रजनीकांत : बस कंडक्टर से महानायक बनने तक का सफर

Published: Dec 12, 2017 12:08:09 am

12 दिसंबर, 1950 को बेंगलूरु में जन्मे रजनीकांत का मूल नाम शिवाजी राव गायकवाड था।

Rajnikanth

बतौर बस कंडक्टर अपने करियर की शुरुआत कर दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक बनने वाले रजनीकांत को यह मुकाम पाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलूरु में जन्मे रजनीकांत का मूल नाम शिवाजी राव गायकवाड था। वह बचपन के दिनों से ही फिल्म अभिनेता बनना चाहते थे। शुरुआती दौर में रजनीकांत ने बस कंडक्टर के रूप में काम किया। इस दौरान रजनीकांत ने रंगमंच पर कुछ नाटकों में अभिनय भी किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो