हॉट ऑन वेब

Eid Mubarak Quotes: इन 5 शानदार संदेशों के जरिए अपने चाहने वालों को दें ईद की शुभकामनाएं

Delhi कीJama Masjid के शाही इमाम Ahmed Bukhari ने कहा कि ईद का चांद दिखाई दे गया है। और देशभर में 25 मई को Eid al-Fitr मनाई जाएगी।
 

May 24, 2020 / 10:43 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। रमज़ान (Ramadan) के पवित्र महीना में 30वें दिन चांद का दीदार कर ईद(Eid 2020) का त्योहार मनाया जाता है। इस साल हिन्दुस्तान में ईद का त्योहार 25 मई को मनाया जाएगा। ईद का चांद दिखाई देने के बाद बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस बीच Corona महामारी और Lockdown के हालात को देखते हुए एक दूसरे से दूरी बनाना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप Social distancing को ध्यान में रखते हुए ईद मना सकते हैं। आप सोशल मीडिया मैसेज के ज़रिए अपना पैगाम अपने चाहने वालों तक पहुंचा सकते हैं।

अपने प्रियजनों को भेजे ये संदेश

1- चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,

हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।

आप सभी को ईद मुबारक।


2- हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

Eid Mubarak 2020

 

3- ईद का त्योहार आया है,

खुशियां अपने संग लाया है,

खुदा ने दुनिया को महकाया है,

देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,

आप सभी को दिल से ईद मुबारक।

Eid Mubarak 2020


4- मुबारक नाम है तेरा,

मुबारक ईद हो तुझको,

जिसे तू देखना चाहे,

उसी की दीद हो तुझको

सभी को ईद मुबारक

Happy Eid 2020


5- हवा की खुशबू मुबारक

फिज़ा को मौसम मुबारक

दिलों को प्यार मुबारक

आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

Wish you Happy Eid 2020

Home / Hot On Web / Eid Mubarak Quotes: इन 5 शानदार संदेशों के जरिए अपने चाहने वालों को दें ईद की शुभकामनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.