हॉट ऑन वेब

लॉकडाउन में पिता के अंतिम संस्कार के लिए जाना था 1000 KM दूर, हेल्पलाइन नंबर ने 12 घंटे में पहुंचाया

-लॉकडाउन ( COVID-19 Lockdown ) ने लोगों को इतना बेबस कर दिया है कि वे अपनों के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पा रहे हैं।-इसी बीच ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक बेटे की गुहार के बाद पिता के अंतिम संस्कार ( Funeral of Father ) का मौका दे दिया।-बेटे ने 12 घंटे में 1000 किमी से ज्यादा का सफर तय किया। घर पहुंचने के बाद उन्होंने पिता को मुखाग्नि दी।-बता दें कि कोरोना ( Coronavirus ) संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown in India ) किया हुआ है।

नई दिल्लीApr 23, 2020 / 04:20 pm

Naveen

नई दिल्ली।
कोरोना ( coronavirus ) संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन ( Lockdown in India ) किया हुआ है। जिसके चलते लोग कहीं घर तो कहीं अन्य जगहों पर फंसे हुए हैं। जो जहां है, वहीं रहने को मजबूर है। लॉकडाउन ( COVID-19 Lockdown ) ने लोगों को इतना बेबस कर दिया है कि वे अपनों के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक बेटे की गुहार के बाद पिता के अंतिम संस्कार का मौका दे दिया। आखिर, बेटा एक हजार किलोमीटर दूर अपने घर जाकर पिता का दाह संस्कार ( Funeral of Father ) कर सका।

हेल्पलाइन नंबर से मिली मदद
दरअसल, जम्मू में केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक को उसके भाई ने फोन कर पिता के मौत की खबर दी। खबर सुनते ही वह टूट पड़ा। बड़ा बेटा होने के कारण अंतिम संस्कार की प्राथमिक जिम्मेदारी उसकी ही थी, लेकिन लॉकडाउन में सबकुछ असंभव लग रहा था। जम्मू से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी स्थित अपने पैतृक गांव आना मुमकिन नहीं था, लेकिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के हेल्पलाइन नंबर से उसको पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला गया।

लॉकडाउन की मार से लाचार एक पिता अपने बेटे को नहीं दे पाया मुखाग्नि

12 घंटे में तय किया 1000 किमी सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू में शिक्षक आशीष खरे के पिता का बीमारी के चलते 18 अप्रैल को निधन हो गया था। परिवार वालें किसी भी तरह घर आने को कह रहे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर गुहार लगाई। इसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने उनकी मदद की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचीव शालीन काबरा से पास और गाड़ी दिलवाने के लिए बात की। बाद में जम्मू-कश्मीर सरकार की पहल पर उनके लिए एक गाड़ी का इंतजाम किया गया। उन्हें स्टीकर भी जारी किए गए। उन्होंने 12 घंटे में 1000 किमी से ज्यादा का सफर तय किया। घर पहुंचने के बाद उन्होंने पिता को मुखाग्नि दी।

Home / Hot On Web / लॉकडाउन में पिता के अंतिम संस्कार के लिए जाना था 1000 KM दूर, हेल्पलाइन नंबर ने 12 घंटे में पहुंचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.