इन बीमारियों के लिए रामबाण है गोलगप्पे का पानी, आज तक दूर भागते थे लेकिन अब नहीं
बता दें जिस पानी को आप इतने दिन तक हानिकारक समझकर अनेदखा कर रहे थे वो वास्तव में हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है।

नई दिल्ली। दुनिया भर में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। शायद इसी वजह से सड़क के किनारे लगे लगभग हर फूड स्टॉल पर हमेशा भीड़ लगी रहती है। बात अगर इंडियन स्ट्रीट फूड की हो तो ये और भी खास बन जाती है क्योंकि भारतीय व्यंजनों में तरह-तरह के मसालों का प्रयोग कर उसे और भी स्वादिष्ट बना दिया जाता है।
भारत में हर प्रांत के व्यजंनों की अलग-अलग खूबियां होती है लेकिन बात अगर गोलगप्पे की करे तो इसका चलन लगभग पूरे भारत में हैं। शायद ही कोई ऐसी महिला या लड़की हो जिसे गोलगप्पे खाना पसंद न हो।
गोलगप्पे के हर स्टाल पर आपको निश्चित रूप से भीड़ दिखाई देगी और ये भीड़ केवल लड़कियों की ही नहीं होती है बल्कि इसमें लड़के भी शामिल होते हैं। हालांकि इसका सेवन कभी-कभार ही अच्छा माना जाता है।
लोगों का ऐसा मानना है कि गोलगप्पे में इस्तेमाल किया जाने वाला इमली का पानी स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता। इससे कई तरह की बीमारियां फैलती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी न सुना होगा।

बता दें जिस पानी को आप इतने दिन तक हानिकारक समझकर अनेदखा कर रहे थे वो वास्तव में हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। अगर आप एसिडिटी से परेशान है तो पुदीना,काला नमक, कालीमिर्च, पिसा हुआ जीरा डालकर बनाए गए गोलगप्पे के इस पानी को पाते हैं तो एसिडिटी की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।

अगर किसी सफर के दौरान आपका जी मिचला रहा है तो ऐसे में गोलगप्पे का खट्टा पानी आपको काफी हद तक राहत पहुंचा सकता है।
जो लोग मोटापे की वजह से स्ट्रीट फूड को अवॉएड करते हैं उनके लिए भी ये पानी लाभप्रद है क्योंकि ये मोटापे को कम करने में काफी हद तक मददगार है।

इसके अलावा अगर कोई मुंह के छालों से परेशान है तो गोलगप्पे का पानी इसके लिए एक बेहतरीन इलाज है क्योंकि गोलगप्पे का पानी छालों को काट देता है जिससे छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
तो अगली बार से जब भी किसी गोलगप्पे के स्टॉल पर जाए तो भले भी पापड़ी की मांग करें या न करें लेकिन एक्सट्रा खट्टा पानी जरूर मांगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi