scriptNational Boyfriend Day: क्यो मनाया जाता है बॉयफ्रेंड डे? जानें इस दिन का इतिहास | history of National Boyfriend Day | Patrika News

National Boyfriend Day: क्यो मनाया जाता है बॉयफ्रेंड डे? जानें इस दिन का इतिहास

Published: Oct 02, 2020 11:22:27 am

Submitted by:

Vivhav Shukla

National Boyfriend Day: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) तरह बॉयफ्रेंड डे (Boyfriend Day) भी होता है जिसे हर साल 3 अक्‍टूबर को मनाया जाता है

national_boyfriend_day.jpg

National Boyfriend Day

नई दिल्ली: हर साल 3 अक्‍टूबर को नेशनल बॉयफ्रेंड डे (National Boyfriend Day) मनाया जाता है। ये दिन वैसे तो गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के लिए मनाती है लेकिन अगर आप शादीशुदा है तो हैं तो अपने पति के लिए भी ये दिन सेलिब्रेट कर सकती हैं। साल 2014 में पहली बार बॉयफ्रेंड डे मनाया गया था। लेकिन इसे दुनियाभर में पहचान दो साल बाद मिली। साल 2016 में इसे लेकर 46 हजार से ज्‍यादा ट्वीट हुए थे।

Lal Bahadur Shastri Jayanti: वो बातें जो आप लाल बहादुर शास्त्री के बारे में नहीं जानते होंगे !

कैसे मनाए ये दिन?

नेशनल बॉयफ्रेंड डे के दिन आप अपने प्यार के लिए कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं। आप उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं और आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इसके साथ ही आप उसके कंधों पर सिर रखकर अपने मन की बातें बोल सकती हैं।

Lal Bahadur Quotes: आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नहीं है, पूरे देश को मजबूत होना होगा

कैसे शुरू हुआ बॉयफ्रेंड डे प्रचलन?

असल में बॉयफ्रेंड डे का कोइ इतिहास नहीं है। लेकिन 1 अगस्‍त को हर साल गर्लफ्रेंड डे मनाया जाता है। शायद इस दिन को लेकर कुछ लोगों को लगा हो क‍ि बॉयफ्रेंड डे भी मनाया जाना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो