scriptशख्स ने मंगाया था 300 रुपए का स्किन लोशन, Amazon ने भेज दिया 19 हज़ार के ईयरबड | Home Viral Man Orders Rs 300 Lotion Online, Gets Bose Earbuds | Patrika News

शख्स ने मंगाया था 300 रुपए का स्किन लोशन, Amazon ने भेज दिया 19 हज़ार के ईयरबड

Published: Jun 12, 2020 05:15:36 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

एक शख्स ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (amazon) ने 3 सौ रुपये कीमत का स्किन लोशन (Skin Lotion) ऑर्डर किया था, लेकिन जब ऑर्डर उसके घर पहुंचा तो उस बॉक्स में बोस कंपनी का ईयरबड (bose earbuds) था, जिसकी कीमत 19 हज़ार रुपये है।

Home  Viral Man Orders Rs 300 Lotion Online, Gets Bose Earbuds

Home Viral Man Orders Rs 300 Lotion Online, Gets Bose Earbuds

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स (ECAMARS ) वेबसाइट द्वारा नकली प्रॉडक्ट डिलिवर किए जाने के हजारो मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कई बार ऐसे मामले भी आए हैं, जब किसी ने कोई प्रोडक्ट ऑर्डर किया हो और उसे मिला कुछ और हो। लेकिन हाल ही में इन दोनों के इतर अनोखा मामला सामने आया है।
https://twitter.com/amazonIN?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, जोश सॉफ्टवेयर (Josh Software) के सह-संस्थापक गौतम रेगे (Gautam Rege) ने हाल ही में अमेजन (Amazon) से 300 रुपये का स्किन लोशन (Skin Lotion) ऑर्डर किया। ऑर्डर समय के साथ उनके पास पहुंच गया। लेकिन जब उन्होंने BOX खोला तो हैरान रह गए। क्योंकि उसमें 300 रुपये का स्किन लोशन (Skin Lotion) ऑर्डर किया, लेकिन उनको उसकी जगह 19 हजार रुपये के बोस के हेडफोन्स (Bose Headphones) आ गए थे।
गौतम रेगे (Gautam Rege) ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्विवट कर बताया कि उन्होंने पैकेज वापस करने के लिए अमेज़ॅन कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो उनसे कहा गया कि आइटम “नॉन-रिटर्नेबल आप इसे रख लें।
https://twitter.com/heytal/status/1270581612837654528?ref_src=twsrc%5Etfw
अमेजन की तरफ से 19 हजार रुपये के हेडफोन्स पाने के बाद अब गौतम की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग गौतम ‘क्या स्किन लोशन भी भी स्टॉक में है? कृपया मुझे लिंक भेजें।’
https://twitter.com/rose_k01/status/1271024297734139904?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/deba1602/status/1271004776164020224?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो