script

डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ गई कार, CCTV में कैद हुआ वीडियो

Published: Apr 20, 2020 04:49:53 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक कार डिवाइडर से टकरा कर हवा में उड़ रही है।

carrrr.jpg
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। ये वीडियो एक उड़ते हुए कार का है। दरअसल, ये घटना पोलैंड (Poland) की है। जहां एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उड़ने (Car Flies Through Air) लगी। इस भयावह घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
वैज्ञानिक का दावा- कई सालों तक नहीं बन पाएगी कोरोना की दवा

क्या 3 मई के बाद शुरू हो जाएगी रेल और विमान सेवा? प्रकाश जावड़ेकर ने दिया जवाब

डेली मेल के मुताबिक पोलैंड (Poland) के गांव राबिन में एक कार तेजी से सड़क पर दौड़ रही थी। लेकिन अचानक कार का बैलैंस बिकड़ गया और वे एक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार 10 मीटर उपर हवा में उड़ने लगी और गिरते ही कार में से आग लई। इस कार में मौजूद ड्राइवर को फायर फाइटर्स ने कार के दरवाजे को काट कर बाहर निकाला। उसे इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ड्राइवर के ब्लड सैम्पल से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार चलाते समय वह नशे था या नहीं।

ट्रेंडिंग वीडियो