scriptचीन के Chengdu जे-20 से कितना बेहतर है भारतीय Rafale, जानिए कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर? | How much better Indian Rafale than China's Chengdu J-20 | Patrika News

चीन के Chengdu जे-20 से कितना बेहतर है भारतीय Rafale, जानिए कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर?

Published: Jul 28, 2020 05:59:21 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

Dassault Rafale फाइटर जेट दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक है। जिन दो देशों पाकिस्तान ( Pakistan ) और चीन ( China ) से भारत की हमेशा तनातनी रहती है, उसके पास भी ये विमान नहीं है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं ये विमान देश के लिए कितने खास होने वाले हैं।
 

How much better Indian Rafale than China's Chengdu J-20

How much better Indian Rafale than China’s Chengdu J-20

नई दिल्ली। भारत ( India ) अपनी सैन्य ताकत को और मजबूत बनाने के वाला लड़ाकू विमान ( Fighter Plane ) Dassault Rafale (डसॉल्ट राफेल)संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) के अल धफरा एयरबेस ( Al Dhafra airbase ) पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि कल ये अंबाला एयरबेस ( Ambala Air Base ) पर पहुंच जाएगा। दसॉल्ट राफेल फाइटर जेट दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक है। जिन दो देशों पाकिस्तान ( Pakistan ) और चीन ( China ) से भारत की हमेशा तनातनी रहती है, उसके पास भी ये विमान नहीं है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं ये विमान देश के लिए कितने खास होने वाले हैं।

Dassault Rafale Vs Chengdu J-20 fighter jet

रिपोर्ट के मुताबिक Dassault Rafale (डसॉल्ट राफेल) चीन के चेंगदू जे-20 फाइटर जेट से कई मामलों में उम्दा है। राफेल में दो Snecma M88 इंजन है वहीं चेंगदू जे-20 में शेनयांग WS-10बी इंजन लगा है। इसके साथ ही राफेल 4.5 जेनरेशन का ट्विन इंजन, कनाडा डेल्टा विंग, मल्टी रोल फाइटर है। जबकि, J-20 सिंगल सीट, ट्विन जेट, हर मौसम में उड़ने वाला, स्टेल्थ, पांचवीं जेनरेशन का फाइटर जेट हैं।

इंजन के अलावा सुपीरियर कॉम्बैट में भी राफेल, चेंगदू J-20 से बेहतर है। इसकी वजह राफेल का आकर है। दरअसल, इसकी डिजाइन इसे आसमान में क्लोज कॉम्बैट में मदद करता है। जबकि, चेंगदू J-20 का शेप और साइज इसे क्लोज कॉम्बैट में थोड़ा मुश्किल पैदा करता है।

हथियारों की बात करें तो राफेल में स्कैल्प ईजी स्टॉर्म शैडो (Scalp EG Storm Shadow), एएएसएम (AASM), एटी 730 ट्रिपल इजेक्टर रैक (AT 370 Tripple Ejector Rack), डैमोक्लेस पॉड (Damocles Pod), हैमर जैसे मिसाइल लगाए जा सकते हैं। वहीं चेंगदू J-20 एएएम (AAM), शॉर्ट रेंज एएएम, इंटर्नल ऑटोकैनन और रोटरी कैनन जैसी मशीन गन ही लग सकती है।

रफ्तार की बात करें तो राफेल की सर्विस सीलिंग 15,235 मीटर है और इसकी अधिकतम रफ्तार 2130 किलोमीटर प्रति घंटा है, वहीं चेंगदू J-20 जेट 2223 किलोमीटर प्रतिघंटा है। स्पीड के मामले में J-20 जेट आगे है लेकिन इस रफ्तार पर चलने पर क्रैस हो सकता है। जबकी राफेल अपने अधिकतम रफ्तार पर भी आसानी से उड़ सकता है।

राफेल ल के खास फीचर

-फ्रांस की डासाल्ट एविएशन कंपनी ने बनाया है
– 35.4 फुट चौड़ाई
– पंखों समेत 492 क्वायर फुट कुल चौड़ाई
– 33.8 फुट है लंबाई
– 17.4 फुट है ऊंचाई
– 1750 केटीएस की गति से उड़ता है
– 450 मीटर के एरिया में लैंडिंग करने में सक्षम
– 1000 फुट प्रति सेकेंड की रफ्तार सीधे उड़ सकता है
– 55000 फुट की ऊंचाई से बम गिराने में सक्षम है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो