script1983 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को मिली थी महज इतनी सैलरी, वायरल हुई फोटो | how much was salary for team india in 1983 world cup | Patrika News

1983 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को मिली थी महज इतनी सैलरी, वायरल हुई फोटो

Published: Jul 18, 2019 11:06:10 am

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने जीता था वर्ल्ड कप
कपिल देव की अगुवाई में जीती थी टीम इंडिया

world cup 1983

1983 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को मिली थी महज इतनी सैलरी, वायरल हुई फोटो

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को किस कदर प्यार मिलता है ये किसी से छुपा नहीं। टीम इंडिया ( Team India ) देश के किसी भी कोने में क्रिकेट मैच ( Cricket match ) खेल रही हो। वहां फैंस कैसे भी करके पहुंच ही जाते हैं। ये बात भी किसी से छुपी नहीं कि मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ियों को मैच खेलने की अच्छी खासी फीस मिलती है। लेकिन क्या क्रिकेट प्रेमी इस बात को जानते हैं कि साल 1983 में जब टीम इंडिया ने विश्व कप ( world cup 1983 ) जीता तो उन्हें कितनी मैच फीस मिली। शायद नहीं तो चलिए आपको बताते हैं।

 

https://twitter.com/wmakarand/status/1150962159234375682?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/BishanBedi/status/1151065253758799872?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/solidator123/status/1151003153296265216?ref_src=twsrc%5Etfw

वायरल हो रहा है ये फोटो

साल 1983 और लॉर्ड्स का मैदान। जहां भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। इस मैच ने 24 साल के भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ( Kapil Dev ) को रातों-रात स्टार बना दिया था। लेकिन इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( viral ) हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि साल 1983 में हमारी क्रिकेट टीम को कितनी सैलरी मिली थी। ट्विटर पर ‘Markarand Waingankar’ नाम के यूजर ने एक फोटो शेयर की, जिस पर उस वक्त के सभी खिलाड़ियों की सैलरी लिखी है। आपको बता दें कि जिन्होंने ये फोटो शेयर की वो पेशे से जर्नलिस्ट हैं।

https://twitter.com/BCCI?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ShitijJain1/status/1151084085416038406?ref_src=twsrc%5Etfw

लोगों ने दी प्रतिक्रयाएं

इस फोटो में दिखाया गया है कि कैसे खिलाड़ियों को कितनी कम पेमेंट दी गई थी। इस ट्वीट पर बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट कर जवाब दिया। उन्हें भी ये देखकर हैरत हुई। उस वक्त बेदी टीम इंडिया के मैनेजर थे। हालांकि, सोशल मीडिया ( social media ) पर कुछ लोगों को तो ये पसंद आ रहा है तो कुछ लोग इस फोटो को देखकर नाराज हैं। उनका कहना है कि ये खिलाड़ी और ज्यादा पाने के हकदार हैं। वहीं एक शख्स ने ट्वीट करके बताया कि बीसीसीआई ( BCCI ) का बजट उस दौर में ज्यादा नहीं था। यहां तक कि उन्होंने लता मंगेश्कर का कॉन्सर्ट रखवाया था। तब जाकर उन्हें 20 लाख रुपये का फंड आया, जिसके बाद खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये दिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो