अगर आपका फोन भी स्लो हो गया हैं तो ऐसे बढ़ाएं अपने एंड्रॉइड फोन की रैम
कुछ ऐप्स से आप अपने पुराने फोन की रैम को बढ़ा सकते हैं-

क्या आपका एंड्रॉइड फोन कुछ ऐप्स के इस्तेमाल के दौरान बहुत स्लो हो जाता है? क्या यह कभी-कभी हैंग होने लगता है? फोन का मेमोरी स्पेस खाली करने पर भी यह अटक-अटक कर चलता है! संभव है कि फोन की रैम यानी रेंडम एक्सेस मेमोरी कम हो। कुछ ऐप्स से आप अपने पुराने फोन की रैम को बढ़ा सकते हैं-
बाइकर्स का इंतजार खत्म, Studds ने भारत में लॉन्च किया बेहतरीन खूबियों वाला हेलमेट
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सरकार अलर्ट, गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश
32 जीबी रैम बूस्टर
यह ऐप आपके बैकग्राउंड ऐप्स को किल कर फोन की रैम को बढ़ाता है और फोन की स्पीड बेहतर करता है। इस ऐप का दावा है कि यह फोन की परफॉर्मेंस को 60 फीसदी तक बढ़ा देता है। आप कोई भी हैवी साइज गेम खेलने से पहले इस ऐप का इस्तेमाल कर गेम की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप का लिंक है-
http://bit.ly/techguru29
कन्वर्ट मेमोरी टू रैम
इस ऐप का दावा है कि यह आपके फोन की इंटरनल मेमोरी या एक्सटरनल मेमोरी को रैम में कन्वर्ट करता है। इसकी मदद से आप फोन की रैम को 2 जीबी तक बढ़ा सकते हैं और कई बड़े गेम्स खेल सकते हैं। आप एक्सटरनल मेमोरी कार्ड से भी रैम बढ़ा सकते हैं। लिंक है-
http://bit.ly/techguru30
एक्सप्रेस रैम स्पीड बूस्टर
यह ऐप आपके लिए सीपीयू यूसेज एनालिसिस करता है और उसके अनुसार आपके फोन की रैम को बूस्ट करता है। यह ऐप्स की वाइटलिस्ट बनाता है, जिन्हें आप बैकग्राउंड में चलते रहने देना चाहते हैं। लिंक है-
http://bit.ly/techguru31
मैक्स रैम बूस्टर
यह ऐप रैम को क्लीन कर रैम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। यह आपकी जरूरत के अनुसार फोन की रैम को आप्टिमाइज्ड लेवल तक लाता है। लिंक है-
http://bit.ly/techguru32
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi