ऐसे जानिए क्या एंड्रॉयड की टचस्क्रीन सही काम कर रही है?
यदि यह जानना चाहते हैं कि फोन का टच सेंसर एक बार में कितनी अंगुलियों के टैप को पहचान रहा है तो इन ऐप्स की मदद लें।

यदि आपको लगता है कि आपके एंड्रॉयड फोन की टचस्क्रीन सही तरह से काम नहीं कर रही है तो आपको इसके लिए खास ऐप्स की मदद से टचस्क्रीन टेस्ट कर लेना चाहिए। जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में-
टच स्क्रीन टेस्ट
यह ऐप आपके फोन की स्क्रीन के डेड जोन्स का पता लगाने के लिए बेसिक टेस्ट करता है। आपको वाइट स्पेस पर लाइन्स ड्रॉ करने के बारे में कहा जाता है और इससे पता चल जाता है कि आपकी स्क्रीन का कौनसा एरिया सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। इसके लिए आप https://bit.ly/techguru196 पर क्लिक करें।
मल्टी टच टेस्टर
यदि यह जानना चाहते हैं कि फोन का टच सेंसर एक बार में कितनी अंगुलियों के टैप को पहचान रहा है तो इस ऐप की मदद लें। एक बार में अपनी कई अंगुलियां स्क्रीन पर रखें, यह वह संख्या बता देता है जिन्हें फोन पहचान रहा है। इसका लिंक https://bit.ly/techguru197 है।
स्क्रीन टेस्ट प्रो
यदि टचस्क्रीन का एडवांस टेस्ट करना चाहते हैं तो यह ऐप काम का हो सकता है। इसमें आप लाइन ड्रॉ और मल्टी टच तो टेस्ट कर ही सकते हैं, साथ ही टच का प्रेशर भी टेस्ट कर सकते हैं। इसे https://bit.ly/techguru198 पर जाकर देख सकते हैं।
टच स्क्रीन टेस्ट एंटन
यह ऐप शुरू होने पर ब्लेंक ऐप के रूप में आता है और इसके बाद जिन डॉट्स को आप टच करते जाते हैं वे ग्रीन होते रहते हैं। यदि कोई डॉट ग्रीन होने से रह जाए तो समझ लीजिए टचस्क्रीन में समस्या है। इसे चैक करने के लिए https://bit.ly/techguru199 देखें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi